उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की PDA पाठशाला ने विवाद खड़ा कर दिया है. जिसमेंबच्चों को "ए फॉर अखिलेश, बी फॉर भीम राव आंबेडकर" पढ़ाया जा रहा है. इस मामले कोलेकर सपा नेता अंजनी सरोज के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि वे स्कूली बच्चोंको उत्तर प्रदेश की स्कूल मर्जर के खिलाफ राजनीतिक विरोध प्रदर्शन में शामिल कर रहीहैं. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.