The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • actor bhagyashrees husband himalaya dasani arrested over connection over gambling racket

'मैंने प्यार किया' वाली भाग्यश्री के पति गिरफ्तार हो गए

मुंबई पुलिस ने गैम्बलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया, उसी चक्कर में अरेस्ट हुए.

Advertisement
Img The Lallantop
पति हिमालय दसानी के साथ भाग्यश्री.
pic
नेहा
3 जुलाई 2019 (Updated: 3 जुलाई 2019, 01:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के पति हिमालय दसानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिमालय बिजनेसमैन और टीवी सीरियल प्रोड्यूसर हैं. उन्हें 2 जुलाई को अंबोली पुलिस ने गैम्बलिंग रैकेट से कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हिमालय को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने मुंबई पुलिस ने एक गैम्बलिंग रैकेट पकड़ा था. अंधेरी पश्च‍िम के इंफिनिटी मॉल में पिछले महीने में छापेमारी भी की थी. इस दौरान करीब 15 लोग गिरफ्तार किए गए. पूछताछ में हिमालय का नाम सामने आया. पुलिस को शक है कि गैंबलिंग रैकेट के तार हिमालय से जुड़े हो सकते हैं. इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया. हालांकि उन्हें जमानत मिल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल भाग्यश्री और हिमालय की तरफ से मामले पर कोई बयान नहीं आया है. हिमालय फिल्म प्रोड्यूसर भी रहे हैं. उन्होंने 1992 में भाग्यश्री को लेकर ‘त्यागी’, ‘पायल’ और ‘कैद में बुलबुल’ जैसी फिल्में बनाई थी. इन दोनों की शादी 1990 में हुई थी. तब, जब 'मैंने प्यार किया' के बाद भाग्यश्री सफलता के शिखर पर थीं. उनके बेटे अभिमन्यू दसानी की हाल ही में फिल्म आई थी, 'मर्द को कभी दर्द नहीं होता'.

Advertisement