क्लास 3 की स्टूडेंट ने स्कूल टॉयलेट में खुद को आग लगाई, वजह हॉरर टीवी सीरियल है!
यूपी का मामला. पिता को मगर कुछ और आशंका है.
Advertisement

भदोही में स्कूल जाकर बच्ची के खुद को आग लगाने की खबर आई है. वजह सीरियल बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश का भदोही जिला. यहां के सेंट जॉन्स स्कूल से सुबह 7-7.30 के आसपास संगीत बरनवाल के पास फोन आया. बताया गया कि क्लास तीन में पढ़ने वाली उनकी बेटी ने खुद को आग लगा ली है. कॉन्फेक्शनरी की दुकान चलाने वाले संगीत हक्के-बक्के रह गए. स्कूल वाले बच्ची की सीएचसी ले गए थे तो संगीत वहां पहुंचे. वहां उन्हें बताया गया कि बेटी क्लास में जाने की बजाए सीधा टॉयलेट में गई. वहां केरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली. सीएचसी से बच्ची को वाराणसी रेफर कर दिया गया. यहां के कबीरचौरा अस्पताल की बर्न यूनिट में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची 35 फीसदी जली है.क्यों लगाई आग?
आठ साल की बच्ची खुद को क्यों आग लगा लेगी. ये बड़ा सवाल है. अमर उजाला और दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कारण एक हॉरर टीवी सीरियल है. नाम लाल इश्क. लिखा जा रहा है कि बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसने इस सीरियल को देखकर खुद को आग लगाई. इसमें दिखाया गया था कि एक बच्ची ने पढ़ने में तेज होने के लिए खुद को आग लगा ली थी. सो उसने भी ऐसा किया. सवाल उठता है कि बच्ची के पास मिट्टी का तेल कहां से आया. तो स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है बच्ची खुद तेल और माचिस लेकर आई थी. पर लड़की की मां ने इससे इनकार किया. कहा मैं खुद बेटी का बैग तैयार करती हूं. तेल ले जाने का सवाल नहीं उठता.

सेट जॉन्स स्कूल जहां बच्ची पढ़ती है.
लड़की के पिता को थ्योरी पर शक
पिता संगीत से हमने बात की तो उन्होंने मिट्टी का तेल खुद से ले जाने की बात से साफ इनकार किया. बच्ची के सीरियल वाले एंगल पर पिता का कहना है कि बच्ची डरके ऐसा बोल रही है. उसे लग रहा है कि पापा मारेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि जब वो बच्ची को एंबुलेंस से वाराणसी ले जा रहे थे. तभी उन्होंने अपनी पत्नी से आशंका जताई थी कि कहीं सीरियल देखकर तो बेटी ने ऐसा नहीं किया. हो सकता है कि वो इसी बात को सुनके ऐसा बोल रही हो. उनका कहना है अभी बेटी डरी हुई है. दो-तीन दिन में वो नॉर्मल हो तो उसकी मां उससे खुलके पूछ सकें कि क्या हुआ था.
अपने बेटे के बयान कि बेटी टॉयलेट गई थी पर उनका कहना है कि बेटा कह रहा है कि बेटी एक बार टॉयलेट गई और फिर बाहर आई. और फिर दूसरी बार गई. जबकि स्कूल वाले एक बार ही टॉयलेट जाने की बात कह रहे हैं. संगीत को आशंका है कि स्कूल में हो सकता है कुछ और हुआ हो. वो स्कूल में सीसीटीवी कैमरा चेक करने की बात कह रहे हैं.
लल्लनटॉप वीडियो देखें-