The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 160 domestic flights cancelled from Sept 8-10 over G20 Summit, says Delhi Airport

सितंबर में दिल्ली एयरपोर्ट से 160 फ्लाइट्स कैंसिल, वजह जानते हैं?

जो फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं, वो सिर्फ डोमेस्टिक हैं.

Advertisement
Airlines plan to cancel 160 domestic flights at Delhi airport due to G20 Summit
दिल्ली एयरपोर्ट से 160 डोमेस्टिक फ्लाइट्स रद्द (साभार - आजतक)
pic
पुनीत त्रिपाठी
26 अगस्त 2023 (Updated: 26 अगस्त 2023, 08:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगले महीने होने वाली G20 Summit के लिए राजधानी दिल्ली में खास तैयारियां चल रही हैं. विदेशी मेहमानों की आवाजाही दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होनी है. ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इस बीच ख़बर आई है कि दिल्ली एयरपोर्ट से 8 से 10 सितंबर के बीच 160 फ्लाइट्स कैंसिल कर दिए गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने जानकारी दी है कि ये सारी फ्लाइट्स डोमेस्टिक हैं. 80 फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर आने वाली और उतनी ही यहां से जाने वाली फ्लाइट्स को कैंलिस करने की रिक्वेस्ट आई है. ये रिक्वेस्ट अलग-अलग एयरलाइंस ने G20 Summit के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए किये हैं.

इंडिया टुडे से जुड़ीं पॉलोमी साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि 160 फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट के दिनचर्या का सिर्फ 6 प्रतिशत हैं. उन्होंने ये भी बताया कि विदेशी फ्लाइट्स को लेकर कोई बदलाव नहीं हुए हैं. बता दें, G20 समिट के लिए दुनिया भर से अधिकारी 7 सितंबर से ही दिल्ली आना शुरू कर देंगे. इनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रिहर्सल भी की जा रही है.

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने ये भी कहा कि फ्लाइट्स के कैंसिल किए जाने का पार्किंग स्पेस से कोई लेना देना नहीं है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क करने की पूरी सुविधा है.

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

इससे पहले, शुक्रवार (25 अगस्त) को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट तक सड़क यात्रा प्रभावित रहेगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि उन्हें सुचारू आवाजाही के लिए दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का इस्तेमाल करना चाहिए.

दिल्ली पुलिस ने आगे ये भी कहा था कि अगर लोग मेट्रो के बजाय सड़क से यात्रा करने का फैसला करते हैं, तो वो घर से पर्याप्त समय लेकर निकलें.

G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में दिल्ली पुलिस शहर के 21 स्थानों पर पर्यटकों के लिए पुलिस वाहन भी तैनात करेगी. इसमें रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा टर्मिनल, आईएसबीटी (बस स्टैंड), बड़े हस्तियों की समाधी, फेमस बाजार शामिल हैं. इसमें घूमने वाली जगह जैसे लाल किला, अक्षरधाम मंदिर, कुतुब मीनार, लोटस टेम्पल और हुमायूं का मकबरा जैसे स्मारक भी शामिल हैं.

इन पर्यटक पुलिस वाहनों में लगभग 400 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इन सभी पुलिसकर्मियों को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

वीडियो: नूह हिंसा के बीच 'गायब' लड़का किस हालत में मिला? पूरी कहानी

Advertisement