ज़ीरो फिगर लौंडों की आत्मा में टीस सी उठ जाती थी, जब टीवी पर WWE पर जाबड़ डोले, छाती और फौलादी जिस्म लेकर बॉडी बिल्डर नजर आते थे. पर्सनालिटी जब फिट से धाकड़ की तरफ बढ़ चलती है, तब जो शख्स सामने होता है दुनिया उसे बॉडी बिल्डर या एथलीट जैसे सुखद तमगे से नवाजती है.
इंडिया में खली समेत कई ‘धूलचटाऊं के’ टाइप पहलवान हैं. पाकिस्तान में भी एक ऐसा ही पहलवान है, जिसने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक कॉम्पिटिशन होता है दुनिया लेवल पर, मिस्टर मसलमेनिया वर्ल्ड. 2015 का ‘ऑल ओवर वर्ल्ड मैन्स ओपन टाइटल’ पाकिस्तानी एथलीट सलमान अहमद ने अपने नाम कर लिया है. सलमान ने नवंबर महीने में लॉस वेगस में कॉम्पिटिशन जीतकर फेसबुक पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी.
सलमान ने कहा, ‘पाकिस्तानी इतिहास में पहली बार है कि किसी पाक बॉडी बिल्डर ने ये खिताब जीता है.’ मिस्टर मसलमेनिया वर्ल्ड 25 सालों से आयोजित किया जा रहा है. सलमान ने पाकिस्तानी आवाम, फैन्स का शुक्रिया अदा किया.
क्या है मसलमेनिया?
मसलमेनिया दुनिया का सबसे बड़ा नेचुरल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन है. 1991 से शुरुआत हुई थी. छोटे बड़ों को मिलाकर इस कॉम्पिटिशन की 12 कैटेगिरी हैं. 16 साल से लेकर 60 साल से ऊपर की उम्र वाले कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकते हैं.
जीत के बाद सलमान का वीडियो मैसेज…
After won the gold medal and all over MR Musclemania world title 2015 I don’t have words to thank you all but I just try to thank you all I hope you all can get my feelings by my wordsPlz share as much u can so every one can get my thanks
Posted by Salman Ahmad on Sunday, November 22, 2015