The Lallantop
Advertisement

भारत में तीसरी लहर की आहट! 800 के करीब पहुंचे ओमिक्रॉन के मामले, जानें WHO ने क्या कहा?

कोरोना को लेकर नीतीश कुमार ने भी चेतावनी दी है

Advertisement
Img The Lallantop
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
font-size
Small
Medium
Large
29 दिसंबर 2021 (Updated: 29 दिसंबर 2021, 07:37 IST)
Updated: 29 दिसंबर 2021 07:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. अब तक दिल्ली में 238 और महाराष्ट्र में 167 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक भारत के 21 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड के मामलों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 6,358 मामलों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं. पीएम मोदी करेंगे मीटिंग पीएम मोदी आज मंत्रिपरिषद के साथ अहम बैठक करेंगे. यह बैठक शाम चार बजे होने की संभावना है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान पीएम उत्तर प्रदेश व पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे और ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगे. वहीं दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार, 29 दिसंबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक होगी. दिल्ली में पहले से ही येलो अलर्ट जारी है. इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. DDMA की बैठक में एलजी अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीनियर अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे.
दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना के तीसरे लहर की शुरुआत हो चुकी है. सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा,
"दुनिया में कई और दौर और बिहार में तो तीसरे दौर की शुरुआत हो चुकी है. उसके लिए सब तरह की तैयारी है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन है और राज्य सरकार की भी है कि कैसे हम लोगों की मदद करें. कैसे लोगों को राहत पहुंचाएं. कोविड-19, 2019 से शुरू हुआ लेकिन हमें जानकारी 2020 में हुई."
वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री MA सुब्रमण्यन ने चेन्नई में बताया कि अब तक तमिलनाडु में 45 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं. ये सभी मरीज एसिम्टोमैटिक हैं. उन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. मंत्री ने बताया कि मंगलवार को चेन्नई में 23,000 टेस्ट किए गए. आने वाले दिनों में टेस्टिंग और बढ़ाई जाएगी. दूसरी ओर पंजाब सरकार ने वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों के लिए 15 जनवरी से सार्वजनिक स्थलों पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले सब्जी मंडी, अनाज बाजार, सार्वजनिक परिवहन, पार्क धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हाट, स्थानीय बाजार होटल, बार, रेस्तरां, मॉल, जिम और फिटनेस सेंटर में नहीं जा सकेंगे. WHO ने क्या कहा? उधर, WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ओमिक्रॉन का खतरा अन्य वेरिएंट से कहीं ज्यादा है, क्योंकि वैज्ञानिक अभी इसे समझ नहीं पाए हैं . कोविड-19 के साप्ताहिक अपडेट में WHO ने कहा,
"कई देशों में वायरस के तेजी से फैलने के पीछे ओमिक्रॉन है. ये उन देशों में भी आगे निकल चुका है जहां पहले डेल्टा वेरिएंट हावी था. लगातार सामने आ रहे आंकड़े बताते हैं कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन ज्यादा तेजी से विकसित हुआ है. ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में भी वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है. इन देशों में अब ओमिक्रॉन ज्यादा प्रभावशाली वेरिएंट बन गया है. इम्यून से बच निकलने की क्षमता और ज्यादा संक्रामक होने का कॉम्बिनेशन ओमिक्रॉन की तेजी का कारण हो सकता है."
WHO का कहना है कि ओमिक्रॉन की गंभीरता को समझने के लिए अभी और डेटा की जरूरत है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement