आगामी न्यूज़ीलैंड टूर और महिला क्रिकेट विश्वकप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. मिताली राज (Mithali Raj) टीम इंडिया की अगुवाई करेंगी. BCCI ने 15 खिलाड़ियों को चुना है और तीन खिलाड़ी को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है. अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडेय और युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. एकता बिष्ट को सिमरन दिल बहादुर और एस मेघना के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.
# शिखा-जेमिमा बाहर
बता दें कि युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर किया गया है. साल 2021 में जेमिमा को पांच वनडे मैच खेलने का मौका मिला. पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 22 रन निकले. इससे पहले 2019 में जेमिमा ने 12 वनडे मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 327 रन बनाए थे.
🚨 NEWS 🚨: India Women’s squad for ICC Women’s World Cup 2022 and New Zealand series announced. #TeamIndia #CWC22 #NZvIND
More Details 🔽https://t.co/qdI6A8NBSH pic.twitter.com/rOZ8X7yRbV
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 6, 2022
वहीं अनुभवी पेसर शिखा पांडे का स्क्वॉड में न होना हैरान करता है. शिखा लंबे वक्त से झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर हमारे पेस अटैक की अगुवाई करती थीं. शिखा ने 2019 में 12 वनडे में 19.94 के ऐवरेज से 18 विकेट झटके थे. जबकि 2021 में उन्होंने तीन वनडे में दो विकेट चटकाए. शिखा की जगह रेणुका सिंह ठाकुर को लाया गया है. जिन्हें सिर्फ तीन T20I मैच खेलने का अनुभव है. अब तक रेणुका ने वनडे में डेब्यू भी नहीं किया है. जबकि मेघना सिंह को सिर्फ चार इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है.
# Yastika Bhatia
इसके अलावा मिडल ऑर्डर में लेफ्ट हैंडर यस्तिका भाटिया को तरजीह दी गई है. यस्तिका ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे डेब्यू किया था. तीन मैचों में 34 के ऐवरेज से 102 रन कूटे थे. जिसमें 64 रन की एक पारी भी शामिल है.
बता दें कि भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. और 24 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच एक T20 मैच और पांच वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे और T20 सीरीज के कुल छह मुकाबलों का आयोजन नेपियर, नेल्सन और क्वींसटन में किया जाएगा. तीनों मैदान पर दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे.
इसके बाद 4 मार्च से महिला वनडे विश्वकप शुरू हो जाएगा. और 6 मार्च को भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगा.
# 2022 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मांधना, शफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
स्टैंड बाय प्लेयर: एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर और एस मेघना.
# एकमात्र T20I मैच के लिए टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर और एस मेघना.
प्रो कबड्डी लीग: नवीन-पवन को कैसी टक्कर देना चाहते हैं अर्जुन देशवाल?