इस साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. ‘मास्टर’. फैंस को एक साल से इंतज़ार था. थलपति विजय और विजय सेतुपति की इस फिल्म का. फिल्म समीक्षकों को उम्मीद थी कि इतने महीनों से बेजान पड़े थिएटर्स में ‘मास्टर’ एक नई जान फूंक देगी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर यही लग रहा है.
हालांकि अभी मुकम्मल आंकड़े नहीं आए हैं. लेकिन जो भी सामने आए हैं वो हौसला बढ़ाने वाले हैं. अपने पहले ही दिन ‘मास्टर’ ने 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. वो भी सिर्फ चेन्नई शहर के बॉक्स ऑफिस पर. पूरे देशभर में थिएटर्स को 50 पर्सेंट ऑक्युपेंसी पर खोला गया है. उस हिसाब से ये वाकई में बड़ा नंबर है. ट्रेड एनेलिस्ट एलएम कौशिक ने ‘मास्टर’ के चेन्नई बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर किए. ट्वीट किया,
मास्टर का चेन्नई में पहले दिन का कलेक्शन लगभग 1.21 करोड़ रहा. रिकॉर्ड रिलीज़, ज़बरदस्त ओपनिंग. फेस्टिव वीकेंड शुरू हो रहा है, अभी ये नंबर और बढ़ेगा.
#Master Day1 Chennai city gross is 1.21 CR. RECORD release, HUMONGOUS opening👌👍 Long festive weekend starts now, lot more to come!
(50% occupancy cap strictly being followed in the city)#MasterFilm #MasterPongal
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) January 14, 2021
अपनी ज़बरदस्त ओपनिंग के बाद ‘मास्टर’ ने एक और उपलब्धि अपने नाम की. तमिलनाडु में पहले दिन सबसे ज़्यादा ओपनिंग मिलने वाली टॉप 4 फिल्मों में शुमार हो गई. बाकी तीन फिल्में भी विजय की ही हैं. ‘सरकार’, ‘बीगिल’ और ‘मर्सल’. विजय की फिल्म का तूफान बस तमिलनाडु तक ही सीमित नहीं रहा. अन्य राज्यों में भी इसे भयंकर रिस्पॉन्स मिला. आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में फिल्म ने करीब 65 लाख का कलेक्शन किया. ये प्रदेश में विजय के लिए करियर की बेस्ट ओपनिंग है. एलएम कौशिक ने उम्मीद जताई है कि इसके बाद ग्राफ ऊपर ही चढ़ेगा.
#Master sensational start at the #Australia and #NZ Box office.. Aus – A$265,000 NZ – NZ$59,000 — Ramesh Bala (@rameshlaus) January 14, 2021
‘मास्टर’ का क्रेज़ सिर्फ इंडिया तक ही नहीं रहा. फिल्म को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी रिलीज़ किया गया था. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म का कलेक्शन करीब 1.4 करोड़ रहा.
विजय की ‘मास्टर’ दुनियाभर में कल रिलीज़ हुई थी. हालांकि, हिंदी ऑडियंस के लिए इसे आज रिलीज़ किया गया. लगभग 2000 स्क्रीन्स पर. फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ भी मिल रहे हैं. विजय और विजय सेतुपति की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को डायरेक्ट किया है लोकेश कनगराज ने. जो इससे पहले 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ भी दे चुके हैं.
वीडियो: तमिल फिल्म ‘मास्टर’ को लेकर इतना हल्ला क्यों है?