फेसबुक बड़ा बवाल कराए है. महोबा के लड़के ने यूपी सीएम अखिलेश यादव पर उल्टा सीधा कमेंट किया. समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला प्रभारी अजयराज यादव ने थाने में शिकायत की. अब बेट्टा जेल में आराम कर रहे हैं.
हुआ ऐसा कि अजयराज ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था. जिसमें सीएम की तारीफ की थी. उस पर वेदांत गुप्ता नाम के एक लड़के ने गंदा वाला कमेंट कर दिया. श्रीनगर थाने के मनोहरगंज का रहने वाला है वेदांत.
अजयराज ने कमेंट को सीरियसली लिया और पहुंच गए थाने. FIR दर्ज करा दी. पुलिस ने वेदांत को धर लिया. तीन-चार धाराएं लगाकर जेल में डाल दिया है.
इससे पहले मुलायम सिंह यादव को भी बनाया था निशाना
इससे पहले अमरोहा में कुछ ऐसा ही केस हो चुका है. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का फोटो मॉर्फ करके फेसबुक पर डाल दिया. भद्दे कैप्शन के साथ.
साजिद सपा की यूथ ब्रिगेड का नेता है. यादव फैन क्लब नाम से पेज बना रखा है. जिसमें सपा के कार्यों और नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाता है. उसने एक दिन अपना पेज खोला तो देखा फोटो. जिसमें जानवर के शरीर पर मुलायम का चेहरा पेस्ट कर रखा था.
यूथ ब्रिगेड के नेता ने उसका प्रिंट लिया और पहुंच गया थाने. रपट लिखा दी. मुकदमा भी दर्ज हो गया और पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई.
देखो कित्ता हंगामा मचा पड़ा है. लेकिन फेसबुक पर गाली वाली लिखने और फोटोशॉप्ड फोटो शेयर करने वाले सुधर नहीं रहे हैं. जब पुलिस घर से मोबाइल समेत उठा ले जाएगी तब पता चलेगा.