कृष्णप्पा गौतम. 32 साल के भारतीय ऑलराउंडर. बीते सीजन किंग्स XI पंजाब का हिस्सा रहे थे. गौतम को बीते सीजन सिर्फ दो मैच खेलने को मिले. इन दो मैचों में उन्होंने 42 रन बनाए. गौतम ने यह रन 155.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए. लेकिन बोलिंग के एंड पर उनका हाल बुरा रहा. गौतम ने दो मैचों में आठ ओवर फेंके और 84 रन लुटाए. 10.50 की इकॉनमी से रन देने वाले गौतम इन मैचों में सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे.
इसके बाद पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. IPL 2021 Auction के लिए गौतम ने अपनी बेस प्राइज 20 लाख तय की थी. कई लोगों को लगा था कि शायद उन्हें खरीदार ही ना मिले. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
गौतम के लिए कोलकाता नाइड राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स ने जमकर बिडिंग की. 20 लाख से शुरू हुई बोली जाकर रुकी 9.25 करोड़ पर. इसके साथ ही गौतम IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय प्लेयर बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रुणाल पंड्या के नाम था. मुंबई इंडियंस ने पंड्या को साल 2018 की नीलामी में 8.80 करोड़ में खरीदा था.
After a three-team bidding war, K Gowtham joined @ChennaiIPL for INR 9.25 Cr. ⚡️⚡️@Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/DO5IMJOOV3
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
गौतम के ओवरऑल IPL करियर की बात करें तो वह किंग्स XI पंजाब से पहले राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. गौतम ने अब तक 24 IPL मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 169 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम 8.26 की इकॉनमी से 13 विकेट भी हैं.
कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले गौतम 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 1045 रन बना चुके हैं. इन मैचों में उनके नाम 166 विकेट भी हैं. इनके अलावा 45 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 530 रन बनाने के साथ 67 विकेट भी लिए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में कौन सा बॉलर टीम से जुड़ रहा है?