IPL-2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट की तारीखें या वेन्यू नहीं घोषित हुए हैं. IPL2021 पर सबसे ताजा अपडेट ये है कि IPL Auction 2021 खत्म हो चुका है. चेन्नई में हुए इस ऑक्शन में कुल 292 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. हालांकि सारे बिक नहीं पाए. इस ऑक्शन में उतरे इंटरनेशनल और डोमेस्टिक सितारों में से कुल 57 ही बिके. इस बार के ऑक्शन में सबसे ज़्यादा पैसा लेकर उतरी थी पंजाब किंग्स.
जी हां, प्रीति जिंटा की टीम का नया नाम यही है. पंजाब की टीम 53.20 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी थी. उन्होंने कुल नौ प्लेयर्स को खरीदा. इस ऑक्शन में सबसे छोटा पर्स सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का रहा. दोनों के पास 10.75 करोड़ रुपये थे.
हेडिंग देखकर आए लोग धैर्य धरें. टॉपिक बस आ ही गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ा. 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले शाकिब 3 करोड़ 20 लाख में बिके. शाकिब के लिए पंजाब किंग्स ने भी कोशिश की थी लेकिन अंत में उनकी घरवापसी हुई और उन्हें KKR ने खरीदा.
.@KKRiders bring @Sah75official on board for INR 3.2 Cr. @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/VvolLQsVv2
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
शाकिब हाल ही में एक साल का बैन काटकर लौटे हैं. ICC ने अक्टूबर 2019 में करप्शन के सिलसिले में उन पर दो साल का बैन लगाया था. जिसमें से एक साल का बैन सस्पेंडेड था. शाकिब इससे पहले भी KKR के लिए खेल चुके हैं. शाकिब के नाम 63 IPL मैचों में 746 रन और 59 विकेट हैं. बैन के चलते पिछले साल वह IPL का हिस्सा नहीं थे. KKR के अलावा शाकिब सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही IPL खेले हैं.
अपने बैन के वक्त वह दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर थे. बैन से वापसी के बाद वह बांग्लादेश के लिए वनडे और टेस्ट दोनों खेल चुके हैं. यह मैच उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ हालिया सीरीज के दौरान खेले थे. बैन के बाद खेले अपने पहले वनडे में उन्होंने सिर्फ आठ रन देकर चार विकेट निकाले थे.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में कौन सा बॉलर टीम से जुड़ रहा है?