The Lallantop
Advertisement

बेन स्टोक्स ने IPL 2022 पर क्या बड़ा फैसला ले लिया?

पहले रूट और अब स्टोक्स.

Advertisement
Img The Lallantop
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और उपकप्तान बेन स्टोक्स (पीटीआई)
18 जनवरी 2022 (Updated: 18 जनवरी 2022, 12:36 IST)
Updated: 18 जनवरी 2022 12:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट के बाद अब टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने भी IPL 2022 खेलने से मना कर दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि स्टोक्स इस साल होने वाले IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं देंगे. जानकारी मिली है कि रूट और स्टोक्स, दोनों ही इस साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियां करना चाहते हैं. जिसके लिए ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में रहकर काउंटी चैंपियनशिप खेलना चाहते हैं. पिछले हफ्ते रूट ने कहा था कि वे IPL 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में अपना नाम देने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन एशेज के पांचवें टेस्ट में मिली हार के बाद उन्होंने तय किया कि IPL खेलने से ज्यादा जरूरी अभी नेशनल टीम पर ध्यान देना है. रूट का कहना था कि उनके लिए इंग्लैंड टीम की बेहतरी से ज्यादा जरूरी और कुछ भी नहीं. और वे उसके लिए कितना भी बलिदान देने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा था,
'इस टेस्ट टीम के लिए हमें बहुत कुछ करने की जरूरत है, जो मेरी सारी ऊर्जा की हक़दार है. मुझे अपने देश में टेस्ट क्रिकेट की बेहद चिंता है, इसलिए टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए मैं उतना बलिदान कर सकता हूं जितना मुझसे हो सकता है.'
इसके बाद क्रिकइंफो को मिली जानकारी के मुताबिक IPL फ्रैंचाइज़ को उम्मीद है कि बेन स्टोक्स भी समय रहते अपना नाम ऑक्शन के लिए नहीं देंगे. स्टोक्स के इस फैसले के बारे में संकेत देते हुए इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मीडिया से कहा,
'मैं 100% श्योर नहीं हूं कि स्टोक्स IPL ऑक्शन में भाग लेंगे या नहीं. मुझे संकेत मिले हैं. लेकिन मैं उनसे कहूंगा कि वे खुद इस बारे में आपको बताएं.'
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो लंदन के ईवनिंग स्टैंडर्ड अख़बार ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि स्टोक्स इस बार IPL नहीं खेलेंगे. अखबार ने लिखा,
'स्टोक्स इस साल होने वाले IPL टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे. जिसमें दस टीम्स भाग लेंगी और टूर्नामेंट से पहले एक मेगा ऑक्शन भी होगा जिसके लिए अभी काफी स्थान खाली पड़े हुए हैं.'
बता दें कि इंग्लैंड के सिर्फ दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले टीम्स ने रिटेन किया है. मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिटेन किया है, जबकि जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने. बताते चलें कि BCCI ने ऑक्शन के लिए नाम दर्ज कराने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 20 जनवरी कर दिया है. जबकि मेगा ऑक्शन के 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने की उम्मीद है.

thumbnail

Advertisement

Advertisement