ज्यों-ज्यों प्लेऑफ के दिन नजदीक आ रहे हैं. IPL 2021 का रोमांच बढ़ता जा रहा है. 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं. और तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ का टिकट कटाया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में एंट्री मारी.
3 अक्टूबर, रविवार को डबल हैडर के पहले मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराया. RCB इस समय पॉइंट्स टेबल में 16 पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है. अब सवाल है कि प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम कौन होगी? इस एक टिकट के लिए चार टीमों के बीच लड़ाई है. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे आगे है.
Who will be the 4th team to join @ChennaiIPL, @DelhiCapitals & @RCBTweets in the #VIVOIPL Playoffs❓
A look at the Points Table after Match 49 pic.twitter.com/5fvk7iH8IG
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
# KKR प्लेऑफ के करीब
ऑयन मॉर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी. दुबई में खेले गए IPL2021 के 49वें मुकाबले को KKR ने छह विकेट से अपने नाम कर लिया. और इस जीत के साथ KKR के 13 मुकाबलों में 12 पॉइंट हो गए हैं. पॉइंट्स टेबल और नेट रनरेट दोनों तरफ से कोलकाता अभी प्लेऑफ में जगह बनाने की सबसे प्रबल दावेदार है. राजस्थान, पंजाब और मुंबई से आगे मौजूद KKR का नेट रनरेट +0.294 है.
Match No.2️⃣ of the night had a @KKRiders dominance on display
Clinical with the ball and spectacular with the bat
Crucial 2️⃣ points with one more game to go #VIVOIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/zOublCDjfR
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
वहीं, पांचवें स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स के 13 मुकाबलों में 10 पॉइंट है. टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं और उन्हें आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं. पंजाब किंग्स का नेट रनरेट -0.241 है. जोकि राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस से बेहतर है. पंजाब को एक ही मुकाबला खेलना है. जीत गए तो 12 पॉइंट होंगे.
# Rajasthan और Mumbai भी रेस में
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने 12 मुकाबले ही खेले हैं. यानी संजू सैमसन के पास अब भी मौका है प्लेऑफ में जगह बनाने का. लेकिन उसके लिए समीकरण कुछ यूं बैठता है कि राजस्थान बचे हुए दोनों मुकाबलों में बड़ी जीत हासिल करे. और KKR के आखिरी मैच में हारने की दुआ करे. राजस्थान ने 12 मैचों में पांच जीत हासिल की है और उनके 10 पॉइंट है. राजस्थान का नेट रनरेट -0.337 है.
अब प्लेऑफ की रेस में आखिरी टीम मुंबई इंडियंस है. UAE लेग में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की हवा निकल गयी है. पिछले पांच मैचों में मुंबई ने सिर्फ एक जीत हासिल की है. टीम के 10 पॉइंट है. और नेट रनरेट -0.453 है. जोकि बेहद खराब है. बावजूद इसके मुंबई के पास प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेज बचे हैं क्योंकि टीम को दो मुकाबले खेलने हैं.
Down but not out. #OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 @surya_14kumar pic.twitter.com/L4qI3Ve6h6
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 3, 2021
और दोनों मैच बड़े अंतर से जीत गए तो मुंबई के 14 पॉइंट हो जाएंगे. और जीतने की वजह से नेट रनरेट भी बढ़िया होगा ही. हालांकि, चारों टीमों को कैलकुलेटर की जरूरत है. अब देखने वाली बात होगी कि राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है?
IPL 2021: विराट और रोहित की टीम प्लेऑफ का टिकट पाने में कहां अटक रही है?