The Lallantop
Advertisement

श्रेयस अय्यर की तारीफ में गांगुली ने ये क्या कह दिया?

रहाणे के लिए खतरे की घंटी?

Advertisement
Img The Lallantop
सौरव गांगुली और श्रेयस अय्यर ( फोटो क्रेडिट : PTI)
17 दिसंबर 2021 (Updated: 17 दिसंबर 2021, 06:47 IST)
Updated: 17 दिसंबर 2021 06:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
श्रेयस अय्यर. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिला. और इस खिलाड़ी ने पहले टेस्ट मैच में ही धमाल मचा दिया. डेब्यू टेस्ट में शतक. इसके बाद मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक. श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी कर पांचवें पोजीशन के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. अब श्रेयस (Shreyas Iyer) को साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट सीरीज के लिए चुन लिया गया है. लेकिन वह किस नंबर पर खेलेंगे, ये फैसला कोहली और मैनेजमेंट लेंगे. बहरहाल, श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी से BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली काफी खुश हैं. और उन्होंने अय्यर की जमकर तारीफ की है. साथ ही गांगुली ने कहा है कि अय्यर का असली टेस्ट साउथ अफ्रीका दौरे पर होगा. गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा,
'मुझे लगता है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में श्रेयस का बैटिंग ऐवरेज काफी समय से 50 के ऊपर है. मैंने उनका फर्स्ट क्लास ऐवरेज देखा, जो बीते 10 साल से करीब 52 का है. इस ऐवरेज के साथ आप सामान्य बल्लेबाज नहीं हो सकते. कभी न कभी आपको इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना ही चाहिए.'
गांगुली ने आगे कहा,
'अपने पहले ही टेस्ट में श्रेयस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर मैं काफी खुश हूं. लेकिन उनकी असली परीक्षा तब होगी जब वह साउथ अफ्रीका जाएंगे. जब आप साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जाते हैं, वहां रफ्तार और उछाल होती है, उम्मीद है कि श्रेयस उन परिस्थितियों में खड़े होंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली की चिंता बढ़ा दी है. सवाल ये है कि पांचवें नंबर पर रहाणे खेलेंगे या श्रेयस अय्यर? या टीम कॉम्बिनेशन कुछ और होगा. रहाणे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनसे उपकप्तानी भी छीन ली गई है.  न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रहाणे के बल्ले से रन नहीं बने थे. ऐसे में माना जा रहा है कि रहाणे के लिए साउथ अफ्रीका दौरा करो या मरो जैसा है. क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर तैयार हैं. बताते चलें कि 26 दिसंबर से भारत का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो रहा है. पहला टेस्ट मैच में जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी..

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement