ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. सिडनी टेस्ट से डेब्यू करने वाले ओपनर विल पुकोव्स्की इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें सिडनी टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी थी. रिपोर्ट्स हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्टार्टिंग XI में उनकी जगह मार्कस हैरिस को शामिल किया है. हैरिस गाबा टेस्ट में डेविड वॉर्नर के साथ बैटिंग की शुरुआत करेंगे.
शुक्रवार, 15 जनवरी से शुरू हो रहे इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ इसी बदलाव के साथ उतरेगा. बाकी की टीम वही रहेगा जो सिडनी में ड्रॉ हुए टेस्ट में खेली थी. हैरिस 2019 की एशेज के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. हालांकि वह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ही थे. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में ओपनर के तौर पर अब तक जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, विल पुकोव्स्की और डेविड वॉर्नर को आजमा चुका है. हैरिस उनके पांचवें ओपनिंग ऑप्शन होंगे.
# मिला नया ओपनर
बर्न्स और वेड की नाकामी के बाद आए पुकोव्स्की ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में हाफ सेंचुरी मारी थी. लेकिन बाद में फील्डिंग के दौरान वह अपना कंधा चोटिल करा बैठे. इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन ने अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
‘उन्होंने सुबह ट्रेनिंग की कोशिश की, लेकिन कर नहीं पाए. उन्हें अब मेडिकल टीम के साथ मिलकर देखना होगा कि अब क्या किया जा सकता है. मार्कस हैरिस टीम में आएंगे, बैटिंग की शुरुआत करेंगे.’
बाकी अपडेट्स की बात करें तो सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर रहने वाले डेविड वॉर्नर ने मैच की पूर्वसंध्या पर नेट पर घंटे भर बैटिंग की. सिडनी टेस्ट के दौरान वॉर्नर 100 परसेंट फिट नहीं लग रहे थे. लेकिन वह ब्रिसबेन में भी खेलेंगे.
JUST IN: Will Pucovski has been ruled out of the fourth and final #AUSvIND Test, confirms Australia captain Tim Paine.
Marcus Harris will play instead. pic.twitter.com/T9kwISYynF
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 14, 2021
इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम को भी चोटों ने काफी परेशान किया है. ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी लंबे वक्त के लिए बाहर हैं. ऐसे में टीम इंडिया भी ब्रिसबेन में कई बदलावों के साथ उतरेगी.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI इस प्रकार होगी,
डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कैप्टन), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन जोश हेज़लवुड
गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराने में काम आ सकती हैं, चेन्नई 2001 की यादें!