The Lallantop
Advertisement

बर्थ-डे मनाने मैक्सिको गई हिमाचल की ट्रैवल ब्लॉगर की ड्रग माफिया के बीच हुई गोलीबारी में मौत

अमेरिका में रह रही थीं.

Advertisement
Img The Lallantop
अंजलि की मौत मैक्सिको में दो ड्रग्स माफिया गैंग के बीच गोलीबारी के दौरान हुई. (फाइल फोटो)
24 अक्तूबर 2021 (Updated: 24 अक्तूबर 2021, 07:20 IST)
Updated: 24 अक्तूबर 2021 07:20 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मैक्सिको में दो ड्रग माफिया गैंग के बीच हुई फायरिंग में हिमाचल प्रदेश की एक ट्रैवल ब्लॉगर की मौत हो गई. अंजलि रयोत भारतीय मूल की थीं. अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन जोस में रह रही थीं. अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने अमेरिका से मैक्सिको गई थीं. अंजलि जुलाई से लिंक्डइन के साथ एक सीनियर साइट रिलायबिलीटी इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थीं. इससे पहले, वह Yahoo में काम कर चुकी थीं. उन्हें घूमने फिरने का शौक था. उन्होंने इंस्टाग्राम बायो में अपने आप को सैन जोस में रहने वाली हिमाचल प्रदेश की ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में डिस्क्राइब किया है. कैसे हुई मौत? अंजलि रयोत अपने पति उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ 22 अक्टूबर को कैलिफोर्निया से मैक्सिको अपना जन्मदिन मनाने गई थीं. स्पेनिश अख़बार EL Pais के अनुसार रात क़रीब 10:30 बजे अंजलि और कुछ अन्य लोग ला मालेकरिडा रेस्टोरेंट की छत पर डिनर कर रहे थे. उसी वक़्त चार लोग जो राइफल से लैस थे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. अंजलि गोलीबारी की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई. गोलीबारी में एक जर्मन महिला जेनिफर हेनजोल्ड की भी गोली लगने से मौत हो गई. इसके साथ नीदरलैंड और जर्मनी के तीन अन्य पर्यटक भी इस गोलीबारी में घायल हो गए. जिन गैंग के बीच गोलीबारी हुई वो उस एरिया में ड्रग्स सप्लाई करते हैं. Anjali मौत की ख़बर अंजलि के भाई आशीष तक तक अंजलि के पति ने पहुंचाई. फिर आशीष ने भारत में रह रहे अपने परिवार को अंजलि की मौत की ख़बर दी. अब पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. उनके भाई आशीष ने शहर के मेयर से अंजलि का मृत शरीर वापस लाने की प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया है. अंजलि कुछ समय पहले कैलिफ़ोर्निया से फ़िल्म उद्योग से संबंधित एक डिप्लोमा करने के लिए मुंबई भी आई थीं. कोर्स के ख़त्म होने के बाद वे हिमाचल चली गई थीं और कुछ समय अपने माता पिता के साथ भी रही थीं. अंजलि के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी अपनी जॉब में तो शानदार काम कर ही रही थी. इसके अलावा वो एक ट्रैवल ब्लॉगर भी थीं. उन्हें हर जगह घूमने का खासा शौक था. उसी शौक ने उन्हें मैक्सिको भी पहुंचा दिया था. लेकिन वहां पर वे गोलीबारी का शिकार हुईं और अपनी जान गंवा बैठीं. अंजलि के पति पति अभी नेटफ्लिक्स में बतौर सीनियर मैनेजर काम कर रहे हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement