जे के रोलिंग. दुनिया के सबसे महंगे लेखक-लेखिकाओं में से एक नाम. इनकी लिखी हैरी पॉटर सीरीज़ ने दुनियाभर में कितना तहलका मचाया, ये दुनियाभर को पता है. क्या बच्चे, क्या बड़े सब जे के रोलिंग के भयंकर पंखे बन गए थे. अब तक हैं. अब यही रोलिंग साहिबा बच्चों की एक नई किताब लेकर आईं हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार किताब फ्री है. एकदम मुफ्त.
कौन सी किताब है ये?
जे के रोलिंग ने घोषणा की है कि बच्चों के लिए लिखी उनकी नई किताब आ रही है. नाम है ‘दी इकाबोग’. ये एक फैंटसी, परिकथा होगी. उन्होंने बताया कि किताब धारावाहिक रूप से ऑनलाइन पब्लिश होगी और बच्चों के पढ़ने के लिए फ्री में उपलब्ध होगी. मंगलवार को उन्होंने अपने ट्विटर पर ये जानकारी दी. ये भी बताया कि हार्ड किताब के रूप में ये किताब नवंबर 2020 में पब्लिश होगी.
The story will be made available for free, a chapter or two at a time, on its own website, which will go live in about an hour. This isn’t the ebook, which will come in November with the hard copy books. https://t.co/ABgxqA06V0
— J.K. Rowling (@jk_rowling) May 26, 2020
क्या है इस किताब में?
भले ही ये किताब बच्चों के लिए हो लेकिन इसका विषय ऐसा है जिससे हर छोटा-बड़ा व्यक्ति रिलेट करेगा. किताब सत्य की ताकत और सत्ता के दुरूपयोग वाली थीम पर है. हालांकि जे के रोलिंग ने ये स्पष्ट ज़रूर किया कि ये किताब उन्होंने दस साल पहले लिखी है और फिलहाल दुनिया में जो हो रहा है, उससे इसका कोई लेना देना नहीं है. उनके मुताबिक़ ये टाइमलेस थीम है और किसी भी वक्त या मुल्क पर फिट बैठती है. जे के रोलिंग ने ये किताब तब लिखनी शुरू की थी, जब वो अभी हैरी पॉटर सीरीज लिख ही रही थीं. उनका इरादा इसे सीरीज की आखिरी किताब ‘हैरी पॉटर और मौत के तोहफे’ के बाद पब्लिश करने का था. लेकिन फिर उन्होंने कुछ भी पब्लिश करने से ब्रेक लेने का मन बनाया और इस किताब का प्रकाशन टल गया. टलता ही गया. इस बीच उन्होंने दो और किताबें लिख दीं. अब आखिरकार लॉकडाउन में उन्हें इसकी याद आई और उन्होंने इसे पब्लिश कराने का फैसला किया. फ्री में.

कहां पढ़ने को मिलेगी?
इसके लिए अलग से एक वेबसाइट ही बना दी गई है. www.theickabog.com. आप इस पर जाकर फ्री में ये किताब पढ़ सकते हैं. 26 मई से हर हफ्ते दो या तीन चैप्टर इस वेबसाइट पर प्रकाशित होंगे. ये सिलसिला 10 जुलाई तक चलेगा. इसके अलावा इस वेबसाइट पर नन्हे-मुन्नों के लिए एक कॉन्टेस्ट भी है. बच्चे अपनी कल्पनाओं के घोड़े दौड़ा सकते हैं और किताब की थीम पर पेंटिंग्स/ड्राइंग्स बनाकर सीधे जे के रोलिंग को भेज सकते हैं. विजेताओं की ड्राइंग्स को नवंबर में आने वाली हार्ड कॉपी में छापा जाएगा.
Calling all budding artists aged 7-12! You’re invited to illustrate the story of #TheIckabog and enter the competition for the chance to have your artwork featured in the printed version of the book. Find out more about the competition here: https://t.co/U2GzztMQem pic.twitter.com/33rIn4yNPT — The Ickabog (@TheIckabog) May 26, 2020
तो अगर आप जे के रोलिंग के फैन हैं और प्रिंट एडिशन निकलने तक सब्र नहीं कर पा रहे हैं, तो वेबसाइट पर जाइए और किश्तों में पढ़ डालिए. या 10 जुलाई तक रुकिए और इकट्ठी पढ़ डालिए. मर्ज़ी आपकी.
वीडियो: