यूरोपीय फुटबॉल का महाकुंभ यानी EURO2020 चल रहा है. सभी दर्शक इन मैचों का आनंद ले रहे हैं. कल इसी क्रम में ग्रुप D में एक और ग्रुप E में दो मुकाबले हुए. चलिए देखते हैं कि इन मुकाबलों में क्या कुछ हुआ.
सोमवार को हुए ग्रुप डी के मुकाबले में पाट्रैक शिक द्वारा किए दो गोल्स की मदद से चेक रिपब्लिक ने स्कॉटलैंड को 2-0 से मात दी. यह मैच स्कॉटलैंड की राजधानी ग्लासगो में हुआ था. किसी भी प्रमुख फुटबाल टूर्नामेंट में यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत थी. स्कॉटलैंड की टीम ने मैच में आक्रामक शुरुआत की. पहला पूरा हाफ स्कॉटलैंड के नियंत्रण में था. डाइक्स और रॉबर्टसन को मौके भी मिले, पर वे उन्हें भुना नहीं पाए.
इधर चेक रिपब्लिक ने 42वें मिनट में लीड ले ली. सॉफाल के क्रॉस पर शिक ने एक ज़बरदस्त हैडर मारकर गोल किया. शिक ने दूसरे हाफ में भी गोल मारा. उन्होंने मैच के 52वें मिनट में लगभग हाफलाइन से एक महत्वाकांक्षी शॉट लगाया. अपने गोल से काफी दूर खड़े स्कॉटिश गोलकीपर डेविड मार्शल पूरी कोशिश कर भी इसे नहीं रोक पाए.
दो गोल खाने के बाद भी स्कॉटलैंड ने उम्मीद नहीं छोड़ी और एक के बाद एक निरंतर प्रयास करते रहे लेकिन चेक डिफेंस को नहीं भेद पाए.
स्कॉटिश टीम के लिए यह एक निराशाजनक शुरुआत है. उन्हें इससे जल्द उबरना होगा क्योंकि उनका अगला मैच वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ है. वहीं चेक टीम का अगला मुकाबला क्रोएशिया के साथ होगा.
# Poland vs Slovakia
इधर ग्रुप E में हुए पहले मुकाबले में स्लोवाकिया ने मजबूत मानी जा रही पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में दोनों ही टीमें संभलकर खेल रही थी. पोलैंड के तालिस्मान लेवांडोव्स्की मैच में अपना प्रभाव डालने में नाकाम दिखे. उन्हें स्लोवाक डिफेंडर स्क्रिनियार ने लगातार मार्क कर पूरी तरह से कंट्रोल में रखा.
इस बीच मैच के 18वें मिनट में पोलिश गोलकीपर वोइचेक शेज़्नी से गलती हो गई. एक स्लोवाकियन शॉट पर गेंद साइडबार से लगकर शेज़्नी से टकराई और फिर गोल में चली गई. पहला हाफ खत्म होने पर स्लोवाकिया 1-0 से आगे था. इसके बाद दूसरे हाफ में पोलैंड ने अच्छी शुरुआत की और 46वें मिनट में ही लिनेट्टी ने गोल कर मैच बराबर कर दिया.
लेकिन 62वें मामला गड़बड़ हो गया. पोलिश खिलाडी क्रिचोवियाक ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी याकूब ह्रोमाडा़ पर एक खतरनाक फाउल किया और उनको दूसरा येलो कार्ड मिला. इसके बाद पोलिश टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हो गई. पोलैंड के लिए हालात तब बद से बदतर हो गए जब 69वें मिनट में स्क्रिनियार ने स्लोवाकिया का दूसरा गोल कर किया.
कॉर्नर से आई गेंद को पोलिश डिफेंडर्स क्लियर नहीं कर पाए और स्क्रिनियार ने तेजतर्रार शॉट मार कर गोल किया. पोलैंड की टीम ने मैच के अंतिम क्षणों में दबाव बनाने की बहुत कोशिश की परंतु इसमें सफल नहीं हो सके और मैच 2-1 से हार गए.
# Spain की खराब शुरुआत
इसके बाद देर रात हुआ ग्रुप E का दूसरा मुकाबले ड्रॉ रहा. इस मैच में स्पेन और स्वीडन फुल टाइम तक एक भी गोल नहीं कर पाए. स्पेन की टीम इस रिजल्ट से ज्यादा निराश होगी क्योंकि ज्यादातर वक्त तक बॉल उनके ही कब्जे में थी, इसके बाद भी वह गोल नहीं कर पाए. मैच के 38वें मिनट में अल्वारो मोराटा को स्वीडन के बॉक्स में गेंद मिली. उन्हें बस स्वीडिश गोलकीपर रॉबिन ओल्सन को छकाना था.
लेकिन इतने आसान मौके पर भी मोराटा ने शॉट गोल से बाहर मार दिया. मैच में स्वीडन के कीपर ओल्सन अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने स्पेन से आए हुए हर अटैक का डटकर सामना किया. कम वक्त तक गेंद कब्जे में होने के बावजूद स्वीडन को भी गोल करने के मौके मिले. लेकिन उनकी फिनिशिंग भी बहुत अच्छी नहीं रही.
मैच के दूसरे हाफ में स्वीडन के अलेक्जांडर इसाक ने अपने साथी स्ट्राइकर मार्कस बर्ग को एक बेहतरीन पास दिया, लेकिन बर्ग सिर्फ दो गज की दूरी से एक खुला गोल नहीं कर पाए.स्वीडन के खिलाफ मैच में 86 प्रतिशत वक्त तक बॉल अपने कब्जे में रखने वाला स्पेन अगले मैच में पोलैंड से जबकि स्वीडन स्लोवाकिया के साथ खेलेगा.
ये कॉपी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अमित जाखी ने लिखी है.
जोकोविच बने फ्रेंच ओपन चैंपियन और टूट गया नडाल का अभिशाप