स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर चर्चा में हैं. 29, 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर उनके शो होने थे. लेकिन कथित तौर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की धमकी की वजह से ये शो कैंसल करने पड़े. मुनव्वर ने शो कैंसल होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा-
“मुंबई में आगामी शो जो 29, 30, 31 अक्टूबर 2021 को होने वाले थे, उन्हें कैंसिल कर दिया गया है. मेरे लिए दर्शकों की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है. मैं नहीं चाहता कि मेरे दर्शक भी मेरे जैसे अनुभवों से गुज़रें.”
— munawar faruqui (@munawar0018) October 27, 2021
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मुनव्वर के शो 29 अक्टूबर को बोरिवली (वेस्ट) और 30 व 31 अक्टूबर को बांद्रा वेस्ट के रंगशारदा ऑडिटोरियम में होने थे. लेकिन गुजरात से बजरंग दल के कुछ लोग मुंबई आए और रंगशारदा ऑडिटोरियम के मालिक को धमकाया. रंगशारदा ऑडिटोरियम की मालिक पूर्णिमा शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दावा किया कि-
‘मंगलवार दोपहर बजरंग दल के तीन सदस्यों ने आकर हमें धमकाया. उन्होंने कहा कि यह (मुनव्वर का) शो हिंदुओं के ख़िलाफ़ है. मैंने उनसे कहा कि यहाँ पर आयोजक शो बुक करते हैं. हम उनसे नहीं पूछते कि आर्टिस्ट कौन है. मैंने उन्हें ये भी बताया कि आयोजकों के पास सेंसर सर्टिफ़िकेट भी है. इसके बावजूद बजरंग दल के सदस्यों ने हमें धमकाया. उन्होंने कहा कि अगर शो होता है तो वो इस जगह को जला देंगे. इसलिए हमने शो कैंसल करने का फ़ैसला लिया. इससे पहले भी बजरंग दल के लोगों ने मेरे स्टाफ़ को फ़ोन पर धमकाया था.’
पुलिस का क्या कहना है?
बांद्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मनोहर धनावड़े ने कहा कि हमने बजरंग दल को चेतावनी दी थी कि अगर कोई समस्या पैदा होती है तो कार्रवाई की जाएगी. हमने शो के आयोजकों को भी नोटिस जारी किया था. इंडियन एक्सप्रेस ने नोटिस की कॉपी के हवाले से लिखा कि पुलिस के पास सूचना थी कि शो में कुछ ऐसा बोला जा सकता है जिससे हिंदुओं या अन्य धर्मों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. ऐसे में अगर कानून व्यवस्था की समस्या होती है तो आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एक आयोजक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पुलिस के नोटिस के बाद हम काफी दवाब में थे. इसके बाद ऑडियंस की सेफ्टी को देखते हुए हमने शो कैंसल करने का फैसला किया. लेकिन ये हास्यास्पद है कि एक आर्टिस्ट को उसके दो साल पहले के जोक और धर्म की वजह से अब तक टारगेट किया जा रहा है.
VHP नेता ने थैंक्यू के साथ वॉर्निंग भी दे डाली
मुनव्वर के शो रद्द होने पर विश्व हिंदू परिषद के शिरीष नायर ने मुनव्वर का विरोध करने वालों को न सिर्फ धन्यवाद दिया बल्कि हिंदू धर्म का अपमान करने वालों को कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी भी दी. खुद को वीएचपी का प्रवक्ता और कोंकण रीजन का जॉइंट सेक्रेटरी बताने वाने शिरीष नायर ने मुंबई पुलिस को लिखा लेटर भी ट्वीट किया. साथ में लिखा-
जो स्वघोषित स्टैंडप कॉमेडियन हमारे धर्म, संतों का मज़ाक़ बनाते हैं. हम उन्हें क़ानूनी सबक़ सिखायंगे.
Pl find attached letter with regards to one known miscreant self proclaimed stand up comedian who mocks and ridicules Hindu Dharma ,our saints and our way of worship @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice pl note this miscreant is a threat for law nd order .. pic.twitter.com/1FgaS7xUaz — Shriraj Nair (@snshriraj) October 26, 2021
मुनव्वर का शो कैंसल होने के बाद उसकी न्यूज़ शेयर करते हुए शिरीष नायर ने बजरंग दल को बधाई भी दी-
Proud of our @BajrangdalOrg … pic.twitter.com/QkHsNahpje — Shriraj Nair (@snshriraj) October 28, 2021
हालांकि मुनव्वर के पक्ष में कॉमेडियन कुणाल कमरा ट्विटर पर सामने आए. उन्होंने इस मामले की निंदा करते हुए लिखा कि
ऐसा नहीं है कि शो कैंसल करवाने वाले लोग सही हैं. लेकिन लोग भी शो होने के पक्ष में कुछ नहीं बोल रहे हैं. मुझे कभी कभी आश्चर्य होता है कि कोई स्टैंडअप कॉमेडी जैसी कला के पक्ष में भी है?
It’s not that their voices are right/loud or more important to cancel shows. It’s just that your voice is nonexistent in favour of having shows. While it’s very evident who is not in favour of stand up comedy sometimes I wonder if there’s someone in favour of this art-form… pic.twitter.com/9ufxY0OHjj — Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 27, 2021
बता दें कि मुनव्वर फारुकी गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं, लेकिन काफी पहले ही अहमदाबाद शिफ्ट हो गए थे. देश के अलग अलग शहरों में घूम-घूम कर अपने कार्यक्रम करते हैं. अपने कुछ वीडियोज के कारण ‘दक्षिणपंथी संगठनों’ के निशाने पर रहते हैं. मुनव्वर की इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में. देखिए ये खबर.
वीडियो: कॉमेडियन नेविल शाह ने 2016 के एक जोक के लिए मांगी माफ़ी, आरक्षण का उड़ाया था मज़ाक