The Lallantop
Advertisement

IPL2022 में नहीं दिखेंगे क्रिस गेल और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज?

कई दिग्गजों ने नहीं दिया ऑक्शन में नाम.

Advertisement
Img The Lallantop
Ben Stokes और Chris Gayle समेत कई दिग्गज इस बार IPL में नहीं दिखेंगे (पीटीआई फाइल)
22 जनवरी 2022 (Updated: 22 जनवरी 2022, 12:09 IST)
Updated: 22 जनवरी 2022 12:09 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, मिचल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, क्रिस वोक्स और जो रूट. ये वो नाम हैं जो IPL2022 में नहीं दिखेंगे. इन सभी सितारों ने IPL2022 के ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत समेत 18 देशों के 1200 से ज्यादा क्रिकेटर्स ने ऑक्शन में अपना नाम दिया है. IPL के 15वें एडिशन के लिए ऑक्शन 12-13 फरवरी को बैंगलोर में होगा. ऑक्शन में ना आ रहे इंग्लिश प्लेयर्स की बात करें तो स्टोक्स और वोक्स हाल में ही खत्म हुई एशेज में इंग्लैंड के लिए खेले थे. जबकि कैप्टन जो रूट भी इस टीम का हिस्सा थे. कभी भी IPL में ना खेले रूट ने इस बार भी ऑक्शन में नाम ना देने का फैसला किया. हालांकि इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड के साथ ऑस्ट्रेलियन दिग्गज डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस ऑक्शन में दिखाई देंगे. # IPL Auction 2022 लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीम्स के आने के बाद अब इस ऑक्शन में कुल 10 टीम्स दिखाई देंगी. ओपनर केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी करते दिखेंगे. जहां उनके साथ मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई दिखेंगे. राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा. अब वह विराट कोहली के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं. कोहली को साल 2018 में RCB ने इसी रकम में रीटेन किया था. राहुल को अपनी टीम से जोड़ने के बाद लखनऊ फ्रैंचाइज के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
'मैं ना सिर्फ केएल की बैटिंग और विकेटकीपिंग बल्कि लीडरशिप स्किल्स से भी बहुत प्रभावित हूं.'
जबकि अहमदाबाद की टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया है. हार्दिक के साथ टीम ने अफ़ग़ान स्पिनर राशिद खान और इंडियन ओपनर शुभमन गिल को खरीदा है. हार्दिक और राशिद को 15-15 जबकि गिल को आठ करोड़ की रकम मिली. हार्दिक को कप्तानी सौंपने के बाद टीम के मेंटॉर गैरी किर्सटन ने कहा,
'मैं सोचता हूं कि वह यहां आकर एक प्लान बनाने और गेम के इस लेवल पर कप्तानी करने की क्षमता दिखाने के लिए काफी मोटिवेटेड होगा.'
इस बीच जानने लायक है कि IPL की तारीखों पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ था. साथ ही इस बार टूर्नामेंट के मेजबान देश पर भी स्थिति साफ नहीं है. भारत में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए BCCI अभी इंतजार के मूड में लग रही है. टूर्नामेंट का पिछला एडिशन भारत में शुरू हुआ था. लेकिन फिर मई 2021 में इसे सस्पेंड करना पड़ा. और फिर बचे हुए मैच UAE में खेले गए. जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने इसे अपने नाम किया.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement