केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार को एक लैटर लिखा है. कहा कि राज्य में थिएटर्स की सौ पर्सेंट ऑक्युपेंसी को कम कीजिए. इसे गिराकर 50 पर्सेंट पर लाइए. दरअसल, तमिलनाडु चीफ मिनिस्टर और तमिल स्टार विजय के बीच एक मीटिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि उसी के बाद राज्य सरकार ने ये फैसला लिया था.
हुआ यूं कि विजय 27 दिसम्बर को चेन्नई पहुंचे. तमिलनाडु सीएम से मिलने. खबरों की माने तो अपनी आने वाली फिल्म ‘मास्टर’ पर चर्चा करने गए थे. रिक्वेस्ट की कि फिल्म रिलीज़ होने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट मिलेगा. जो कोरोना पैंडेमिक की वजह से बैकफुट पर आ गई है. सरकार ने बात मान ली. 100 पर्सेंट ऑक्युपेंसी पर थिएटर्स खोलने की परमिशन दे दी. बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में थिएटर्स को 50 पर्सेंट ऑक्युपेंसी की ही अनुमति थी.


ऑर्डर आने के बाद एक डॉक्टर ने विजय और राज्य सरकार के नाम ओपन लैटर भी लिखा. जो काफी वायरल हुआ. लिखा,
पैंडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी तक लोग इस महामारी से मर रहे हैं. थिएटर्स को पूरी क्षमता पर खोलना सुसाइड करने जैसा होगा. मेरे जैसे हज़ारों डॉक्टर्स थक चुके हैं. हेल्थ वर्कर्स थक चुके हैं. हम आपकी तरह हीरो नही हैं. पर हमें भी सांस लेने का वक्त मिलना चाहिए. हम किसी के लालच का शिकार नहीं होना चाहते.

राज्य सरकार के इस फैसले को मिक्स्ड रिएक्शन मिला. विजय के फैंस खुश हुए. तो वहीं दूसरी ओर लोगों को लगा कि इससे कोरोना बेकाबू हो जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार को लैटर भेजा. लिखा कि डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की गाइडलाइंस को हल्के में नहीं ले सकते. याद दिलाया कि राज्य सरकारों को पिछले साल 24 मार्च से लगाई गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा. हालांकि, इन गाइडलाइंस को समय-समय पर रिव्यू किया जाता रहेगा.
तमिलनाडु ने पिछले साल 25 नवंबर को गाइडलाइंस जारी की थी. जिनके मुताबिक कन्टेनमेंट ज़ोन से बाहर के इलाकों में 50 पर्सेंट क्षमता के साथ थिएटर्स खुलेंगे. ये ऑर्डर 31 जनवरी तक के लिए लागू किया था. केंद्र ने अपने लैटर में ये बात भी याद दिलवाई.
केंद्र चाहता है कि राज्य सरकार अब नई गाइडलाइंस जारी करे. जहां थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स की 100 पर्सेंट ऑक्युपेंसी को कम किया जाए. अभी तमिलनाडु सरकार की तरफ से इसपर कोई जवाब नहीं आया है. बता दें कि विजय की फिल्म ‘मास्टर’ तमिल में 13 जनवरी को रिलीज़ की जाएगी. वहीं, इसका हिंदी वर्ज़न 14 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: जिस फिल्म को लोग मायावती की बायोपिक समझ रहे थे, वो तो कुछ और ही निकली