पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र से सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं. राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 43,183 नए मामले आए. राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 28 लाख 56 हजार 163 हो चुकी. सिर्फ मुंबई की बात करें तो 2 अप्रैल को 8832 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 2 अप्रैल को जनता को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि यदि इसी तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे तो राज्य में संसाधन कम पड़ जाएंगे. और अगर ऐसे ही हालात रहे, तो लॉकडाउन से इनकार नहीं किया जा सकता.
उद्धव ठाकरे ने कहा- महामारी हमारी परीक्षा ले रही है. स्थिति अगर ऐसी ही रही तो अगले 15-20 दिनों के बाद हम हालात को संभाल नहीं सकेंगे. राज्य में 48 फीसदी आईसीयू बेड, 62 फीसदी आइसोलेशन वार्ड भरे हैं. कोरोना वायरस के मामले अगर ऐसे ही बढ़ते रहें तो हम लॉकडाउन को टाल नहीं सकते.
I cannot rule out imposing a lockdown if the current COVID19 situation prevails. People have become complacent: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/1pPr9ahDwm
— ANI (@ANI) April 2, 2021
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र ने हर दिन 75 हज़ार टेस्टिंग की जा रही थी. जिसे बढ़ाकर 1 लाख किया गया है. और अब इसे बढ़ाकर 2.5 लाख किया जाएगा. हर दिन 3 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. अब तक 65 लाख लोगों को टीका लगाया गया है.
In the coming days, we aim to conduct 2.5 lakh RT-PCR tests daily: Maharashtra CM Uddhav Thackeray
— ANI (@ANI) April 2, 2021
सीएम ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी. लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ख़तरा अभी टला नहीं है. शादियों में बहुत भीड़ हो रही है, लोगों को इससे बचना चाहिए.
कोरोना से कैसे बचें?
देश में कोरोना की दूसरी वेव है. केस भयानक तेज़ी से बढ़ रहे हैं. मास्क लगाने को विज्ञान कहता है. उसका पालन करिए. शारीरिक दूरी बनाने को विज्ञान कहता है, वो बात भी मानिए और वैक्सीन लगवाने की बारी आए, लगवा लीजिए.
वीडियो- शरद पवार ने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख के मामले की जांच करने को जिससे कहा, उन्होंने मना क्यों कर दिया?