मुंबई के किला कोर्ट ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एनसीबी ने कोर्ट से हर्ष की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों को (भारती और हर्ष) 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों ने जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर सोमवार 23 नवंबर को सुनवाई होगी. शनिवार 21 नवंबर को भारती को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद उनके पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों ने गांजा पीने की बात कबूल कर ली है.
एनसीबी ने बताया कि भारती सिंह के घर और प्रोडक्शन हाउस से छापेमारी में कुल 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था. इसके बाद हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह को समन भेजा गया था. पूछताछ में दोनों ने गांजे के सेवन की बात मानी जिसके बाद एजेंसी ने दोनों को NDPS एक्ट 1986 के तहत गिरफ्तार कर लिया था.
कौन हैं भारती सिंह
भारती सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा हैं और सोनी टीवी के ही ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ को होस्ट कर रही हैं. 2017 में इन्होंने 2017 में राइटर हर्ष लिम्बचिया से शादी की थी. ‘इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद इन्होंने कई कॉमेडी शोज़ और ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘नच बलिए’ जैसे कई रिएलटी शोज किए.
एनसीबी की जांच का दायरा बड़ा हो रहा है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुई एनसीबी की जांच में कई सिलेब्रिटीज से पूछताछ की जा चुकी है. इनमें दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत, सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं. दीपिका पादुकोण की पूर्व-मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी के रडार पर हैं, उनसे पूछताछ चल रही है.
सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ़्तार कर लिया था. क़रीब एक महीने जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिली. हालांकि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती अब भी जेल में हैं. उन्हें भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है.
एनसीबी ने 8 नवंबर को फ़िल्म प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला के घर भी छापा मारा था. हाल ही में एजेंसी ने अर्जुन रामपाल के घर भी छापा मारा था और पूछताछ के लिए समन जारी किया था. अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला दिमित्रिएद्स को भी समन किया गया था. गैब्रिएला के भाई एजिसिलाओस को एनसीबी ने अरेस्ट किया था हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.
वीडियो- सुशांत को फिल्म ‘राब्ता’ के लिए किया गया था संदिग्ध भुगतान?