The Lallantop
Advertisement

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए किन प्लेयर्स को चुना गया?

किन नए चेहरों को जगह मिली और किसका कटा पत्ता?

Advertisement
Img The Lallantop
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है ( फोटो क्रेडिट : PTI)
26 जनवरी 2022 (Updated: 26 जनवरी 2022, 17:48 IST)
Updated: 26 जनवरी 2022 17:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
BCCI ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे और T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए कुल 18 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है. जिसमें कई नए चेहरों को जगह मिली है. जबकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई है. रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह उबर चुके हैं. और वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे. युवा स्पिनर रवि बिश्नोई, आवेश खान को वनडे और T20I टीम में जगह मिली है. जबकि दीपक हूडा को वनडे टीम में बुलाया गया है. इसके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने आराम दिया है. केएल राहुल को दूसरे वनडे से टीम से जुड़ेंगे. BCCI ने रविन्द्र जडेजा की फिटनेस पर भी अपडेट दी है. जडेजा घुटने की इंजरी से काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं. लेकिन उन्हें वनडे और T20I सीरीज में जगह नहीं दी गई है. जडेजा को पूरी तरह फिट होने में थोड़ा और वक्त लगेगा. इसके अलावा अक्षर पटेल का चयन सिर्फ T20I सीरीज के लिए हुआ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन चोट की वजह से बाहर हुए हैं. इंजरी की वजह से अश्विन लगभग डेढ़ महीने तक खेल नहीं पाएंगे. वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को नहीं चुना गया है. हार्दिक और जडेजा इस समय नेशनल क्रिकेट अकैडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले ऑलराउंडर हर्षल पटेल पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. और उन्हें T20I स्क्वॉड में जगह मिली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार का वनडे टीम से पत्ता कटा है. भुवी को सिर्फ T20I सीरीज के लिए चुना गया है. ओपनर रुतुराज गायकवाड़ वनडे टीम में जगह बनाने में फिर सफल रहे. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था. लेकिन रुतुराज एक भी मैच खेल नहीं सके. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को वनडे और T20I टीम में जगह मिली है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी. जो 6 फरवरी से शुरू हो रही है. इसके बाद कोलकाता में तीन मैचों की T20I सीरीज 16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच खेली जाएगी. वनडे टीम रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान. T20I टीम रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

thumbnail

Advertisement