74 बरस के एक्टर किरण कुमार. कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. तीन-चार दिन पहले पता चला था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब राहत की खबर आई है. उनका तीसरा टेस्ट नेगेटिव आया है. समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, किरण शुरुआती दो टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, तीसरा टेस्ट निगेटिव आया.
किरण ने अपने एक आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा,
‘मेरा परिवार अभी भी होम आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन कर रहा है. मुझे किसी तरह का कोई लक्षण नहीं था. और आइसोलेशन के दौरान बोरियत के अलावा और कोई शिकायत मुझे नहीं हुई. मैं अभी भी इस वक्त का इस्तेमाल आत्म-निरीक्षण करने में और छोटी-छोटी खुशियां पाने में कर रहा हूं.’
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, किरण ने बताया कि उन्होंने आइसोलेशन के दौरान मेडिटेशन किया, किताबें पढ़ीं. वो कहते हैं कि इस वक्त आशावादी होने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा,
‘हमने कोरोना से बचने के लिए हर ज़रूरी तरीके अपनाए थे, लेकिन फिर भी उसने अपना रास्ता खोज ही लिया था. इस मुश्किल वक्त में हमारा साथ देने वाले सभी सपोर्टिंग स्टाफ को मैं थैंक्यू कहना चाहता हूं. परिवार और दोस्तों को भी थैंक्यू कहना चाहता हूं कि वो लोग मेरे साथ रहे.’
बॉलीवुड और फैशन फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी इंस्टाग्राम पर किरण के नेगेटिव होने की जानकारी दी.
कैसे पता चला था कोरोना के बारे में?
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, किरण कुछ दिन पहले रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. जहां पता चला कि कोविड-19 का टेस्ट करना भी अनिवार्य है, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया. 14 मई को रिपोर्ट आई. वो पॉजिटिव पाए गए. हालांकि उनके अंदर कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे. किरण अस्पताल में भर्ती नहीं हुए. अपने घर पर ही आइसोलेशन में रहे. वो घर के दूसरे माले पर रह रहे थे और उनका परिवार पहले माले पर. हालांकि किरण की कोरोना रिपोर्ट 14 मई को ही आ गई थी, लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर 23 मई को मीडिया में आई थी.
देखिये भारत में कोरोना कहां-कहां और कितना फैल गया है.
वीडियो देखें: सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अपना व्हाट्सएप नंबर दे दिया है