बीते 7 सितंबर को दिल्ली के रहने वाले एक कैब ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया. कैब ड्राइवर का नाम आफताब आलम है. दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी. आफताब 6 तारीख को कैब में सवारियां लेकर गुरुग्राम से बुलंदशहर गए थे. दोपहर करीब तीन बजे बुलंदशहर पहुंचे. वहां से वापस निकले. लेकिन इस बीच शाम से ही उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. घरवालों ने पुलिस को बताया. तलाश हुई. इस बीच दादरी के पास एक कैब मिली. लावारिस. देखा गया तो कैब में आफताब थे. लहू-लुहान. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हत्या किसने की, क्यों की? दरअसल, यूपी के गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस ने टीम गठित करके छानबीन शुरू कर दी है. ‘इंडिया टुडे’ रिर्पोटर तनसीम हैदर और भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राथमिक तौर पर दो ख़ास बातें सामने आ रही हैं.
पहली – बुलंदशहर से वापस निकलने वक्त भी आफताब ने रास्त में मिली कुछ सवारियां कैब में बैठाई थीं.
दूसरी – इस बीच वापसी में ही दादरी टोल के बाद उन्होंने अपने बेटे को शाम 7 बजकर 45 मिनट पर कॉल किया. फास्ट टैग रिचार्ज करने के लिए कहा. इसी के कुछ देर बाद से आफताब का फोन स्विच ऑफ हो गया.
सवारियां ‘जय श्री राम’ बुलवा रही थीं!
जब आफताब ने बेटे साबिर को फोन किया, तो क्या बात हुई? साबिर का कहना है कि पिता से उनकी बात हुई, तो उधर से आफताब फोन डिस्कनेक्ट करना भूल गए. कॉल चलती रही. साबिर का कहना है कि इसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है. 48 मिनट की इस रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रहा है कि सवारियां आफताब से किराये को लेकर झगड़ रही हैं. लड़ाई के अलावा कुछ लोग आफताब से कह रहे हैं कि ‘जय श्रीराम’ बोलो.
तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आवाज़ रिकॉर्डिंग में 8 मिनट 31 सेकंड पर सुनी जा सकती है. इसके बाद आफताब तो खामोश हो गए, पर रिकॉर्डिंग होती रही. कुछ देर बाद आफताब का फोन ही स्विच ऑफ हो गया. कैब से आफताब का मोबाइल नहीं मिला है. पुलिस ने नंबर सर्विलांस पर डाला है. ट्रैक होने पर अहम जानकारी मिल सकती है.
हालांकि पुलिस अभी इस धार्मिक एंगल पर कुछ नहीं कह रही है. एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि टैक्सी के किराये को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कार में मौजूद सवारियों ने ड्राइवर की हत्या कर दी. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
एटा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या किसने की, UP पुलिस ने बता दिया