अजय आलोक. जनता दल (यूनाइटेड) के नेता. उन्होंने सोमवार 17 जनवरी को ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट (आर्काइव) किया. इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान शराब की दुकान के सामने बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. ट्वीट के साथ अजय आलोक ने लिखा,
ये मान साहब को CM बना दें (तो) सारा पंजाब मदमस्त सुरूर में आ जाएगा, ड्रग्स की समस्या ख़त्म हो जाएगी, कैबिनेट मस्त हो जाएगा, प्रशासन हल्का-हल्का सुरूर में रहेगा, पूरे प्रदेश से चूहे भाग जाएंगे, क्योंकि Bagpiper की धुन बजेगी.
ये मान साहब को CM बना दे सारा पंजाब मदमस्त सुरूर में आ जाएगा , ड्रग्स की समस्या ख़त्म हो जाएगी , कैबिनेट मस्त हो जाएगा , प्रशासन हल्का हल्का सुरूर में रहेगा , पूरे प्रदेश से चूहे भाग जाएँगे क्योंकि Bagpiper की धुन बजेगी 👏👏👏 pic.twitter.com/qTa7xqFCc8
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 17, 2022
ट्वीट आते ही इसमें पोस्ट की गई तस्वीर तेजी से शेयर की गई. कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया. अमर लाल नाम के यूजर ने लिखा,
जिस किसी दिन केजरीवाल दिल्ली में विपक्ष में बैठेंगे और सरकार ने दिल्ली में शराब को बैन कर दिया, (तब) बैन के खिलाफ अनशन धरना सबसे पहले इसी के नेतृत्व में होगा. और उसके बाद संभवतः अगला चुनाव इस मुद्दे पर लड़ा जाए कि हम ठेका चालू करवाएंगे, हमें वोट दीजिए.
जिस किसी दिन केजरीवाल दिल्ली में विपक्ष में बैठेंगे, और सरकार ने दिल्ली में शराब को बैन कर दिया? बैन के खिलाफ अनशन धरना सबसे पहले इसी के नेतृत्व में होगा। और उसके बाद संभवतः अगला चुनाव इस मुद्दे पर लड़ा जाए,कि हम ठेका चालू करवाएंगे,हमें वोट दीजिए https://t.co/NfhhQ5iRrB — अमर लाल खण्डेलवाल (@amarlal71) January 17, 2022
अमित गोयल ने लिखा,
मौलाना मौलवी मोहम्मद केजरुद्दीन दिल्ली में 6 साल में 800 से ज्यादा नये शराब के ठेके खोलकर, दिल्ली की जनता को नशा मुक्त कर, अब पंजाब मे शराबी नशेड़ी बेवड़े भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाकर, पूरे पंजाब की जनता को नशेड़ी बनाकर पंजाब को भी नशा मुक्त करेगा.
मौलाना मौलवी मोहम्मद केजरुद्दिन दिल्ली मे 6 साल मे 800 से ज्यादा नये शराब के ठेके खोलकर दिल्ली की जनता को नशें मुक्त कर अब पंजाब मे शराबी नशेड़ी बेवड़े भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाकर पूरे पंजाब की जनता को नशेड़ी बनाकर पंजाब को भी नशामुक्त करेगा https://t.co/RIy5DjnfFH — amit goyal (@amitgoy62668950) January 17, 2022
कुछ यूजर्स ने अजय आलोक को भी घेरा. राजेश कुमार ने उनकी ट्वीट को बिहार की कहानी बता दिया. लिखा,
सारे के सारे बिहार की कहानी लिख दिए हैं. बिहार में दारू हर जगह मिलती है. प्रशासन मस्त है दारू बंदी के नाम पर लूट कर. शराब चूहे पी जाते हैं थाने में और कैबिनेट तो मस्त है ही ट्रांसफर करने में. मंत्रियों के घर छापा पड़े तो लाखों मिलेंगे. आपके ही मंत्री बोले.
सारे के सारे बिहार की कहानी लिख दिए हैं @alok_ajay ji बिहार में दारु हर जगह मिलता है , प्रशासन मस्त है दारु बंदी के नाम पे लूट कर,शराब चूहे पी जाते हैं थाना में और कैबिनेट तो मस्त है ही transfer करने ,में मंत्रियों के घर छापा पड़े तो लाखों मिलेंगे आपके ही मंत्री बोले ।सही कहा हूं https://t.co/LTsEgPhreY — Er. rajesh kumar (@rajeshk140) January 17, 2022
हालांकि कुछ लोगों ने अजय आलोक को बताया कि जिस तस्वीर पर उन्होंने मजे लेने की कोशिश की है, वो फर्जी है. पत्रकार प्रेरणा शर्मा ने ट्वीट कर कहा,
“सही तस्वीर ये है. जो तस्वीर आपने साझा की है, वो गलत तस्वीर है अजय आलोक जी.”
सही तस्वीर ये है। जो तस्वीर आपने साझा की है, वो गलत तस्वीर है अजय आलोक जी। 🙂 pic.twitter.com/WFqovgHOPv — Prerna Sharma (@Kumariprerana12) January 17, 2022
राजकुमार ने लिखा,
“एडिटिंग तो सही से कर लेते. खटिया के नीचे हरियाली नजर आ रही है. शराब के ठेके पर कब से हरियाली होने लगी. शराब के ठेके पर कब से खटिया का इस्तेमाल होने लगा है.”
बेबकूफ इंसान एडिटिंग तो सही से कर लेते
खटिया के निचे हरियाली नजर आ रही है
शराब के ठेके पर कबसे हरियाली होने लगी
शराब के ठेके पर कब से खटिया का इस्तेमाल होने लगा है
तुमने अपने माँ बाप का पैसा ही बर्बाद करा है.
इतना पड़ लिख कर
अगर कम पड़े लिखें होते तो ये जाहिलता कभी नहीं करते.. https://t.co/s4OudEHdXr— RAJKUMAR (@loveraj0029) January 17, 2022
वहीं लल्लनटॉप के फैक्ट चेकर अंशुल ने भी इस तस्वीर की सच्चाई खोज निकाली. उन्होंने ट्वीट में लिखा,
“पहले वीडियो से स्क्रीनशॉट लिया फिर फोटोशॉप का इस्तेमाल कर खेत की जगह ठेका चिपका दिया.”
पहले वीडियो से स्क्रीनशॉट लिया फिर फोटोशॉप का इस्तेमाल कर खेत की जगह ठेका चिपका दिया. https://t.co/Ixqa8aucla pic.twitter.com/ZWiJyp7zZ9 — Anshul Singh (@anshulsigh) January 17, 2022
कब और कहां की है तस्वीर?
सच ये है कि अजय आलोक गलती कर गए हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की जो तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से डाली है, उसके साथ खेल किया गया है. मतलब वो एडिटेड है. असल तस्वीर पंजाब के चमकौर साहिब की है. पंजाब विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कुछ दिन पहले वहां गए थे. वहां उन्होंने किसानों से बात की थी. इस दौरान उनके पीछे शराब का ठेका नहीं, बल्कि खेत दिख रहा था. इस बातचीत का वीडियो आम आदमी पार्टी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया है.
अब हुआ ये कि किसी ने एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर इस तस्वीर का बैकग्राउंड बदल दिया. खेत की जगह अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के पीछे शराब की दुकान की तस्वीर लगा दी. यही तस्वीर अजय आलोक तक पहुंची तो उन्होंने बिना किसी जांच-पड़ताल के इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर चेप दिया. खबर लिखे जाने तक उन्होंने इसे नहीं हटाया था.
PIB द्वारा स्वामी विवेकानंद को 1857 के आंदोलन से जोड़ने का दावा गलत