The Lallantop
Advertisement

X पर लड़की ने सिगरेट नहीं पीने वालों को कहा 'लूजर', डॉक्टर ने वहीं 'इलाज' कर दिया

कई लोगों को लड़की की बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उसकी सख्त आलोचना की. बाद में लड़की ने एक कॉमेंट में लिखा कि ये पोस्ट उसने सिर्फ मजाक में किया था, जिसे इतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं थी.

Advertisement
woman calls non smokers losers doctor slams her in viral x post
महिला की तरफ से डाली गई फोटो. (फोटो: X)
font-size
Small
Medium
Large
8 मई 2024
Updated: 8 मई 2024 17:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिगरेट पीना सेहत के लिए नुकसानदेह है, लेकिन ऐसा करने वालों को ‘खराब’ कहना, या नहीं करने वालों को ‘लूजर’ कहना ठीक नहीं है. X पर एक लड़की ने ऐसा कर दिया जिसके बाद उसके पोस्ट पर बहस छिड़ गई है. लड़की ने चाय के कप के साथ सिगरेट की एक तस्वीर डाली और 'नॉन-स्मोकर्स' को 'लूजर' बता डाला (Girl non-smokers loser post). कई लोगों को ये बात पसंद नहीं आई. बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने भी इस रवैये की आलोचना की और लड़की को स्मोकिंग के नुकसान याद दिलाए.

बीती 5 मई को लड़की ने अपने एक X पोस्ट में लिखा,

"हे स्मोकर्स एंड नॉन-स्मोकर्स (लूजर्स), आप सब क्या कर रहे हैं?"

इस पोस्ट के साथ महिला ने फोटो भी डाली. इसमें एक हाथ में चाय और सिगरेट दिख रही है.

कई लोगों को लड़की का ये पोस्ट पसंद नहीं आया. इनमें बेंगलुरु के एक डॉक्टर दीपक कृष्णमूर्ति भी शामिल हैं. उन्होंने महिला की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा,

"जिस एक युवा मरीज को मैंने ट्रिपल बायपास सर्जरी के लिए भेजा, वो एक 23 साल की लड़की थी जो स्मोक करती थी. आप इन महिला के मुताबिक लूजर ही बने रहिए और स्वस्थ जीवन बिताइए."

पोस्ट को अभी तक 12 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं. शिवम विज नाम के यूजर ने लिखा,

"एक दिन आप पीछे मुड़कर देखेंगी और तब आपको एहसास होगा कि आप कितनी गलत थीं."

मोनिका नाम की यूजर ने लिखा,

“गाइज चिल!!! ये सब सिर्फ सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए है.”

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा,

“नॉन-स्मोकर्स लूजर्स हैं. बढ़िया है कि लूजर ही बने रहें.”

वनेश माली नाम के यूजर ने लिखा,

“ऐसा लग रहा है कि लूजर आप हैं. आखिर आप धूम्रपान ना करने वालों को लूजर क्यों कह रही हैं?”

साक्षी नाम की यूजर ने लिखा,

"हम नॉन-स्मोकर्स अपने फेफड़ों को वो प्यार देते हैं, जो वो डिजर्व करते हैं."

इसी तरह के और भी कॉमेंट आए. बाद में लड़की ने एक कॉमेंट में लिखा है कि ये पोस्ट उसने सिर्फ मजाक में किया था, जिसे इतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं थी. आपका इस पूरे मामले पर क्या सोचना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. 

(नोट- धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे कैंसर भी हो सकता है.)

वीडियो: सोशल लिस्ट: 90 साल के शादीलाल मेट्रो में खोए, वायरल कहानी में ये पेच है

thumbnail

Advertisement

Advertisement