The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rahul Gandhi Says Lok Sabha Elections rigged Talks About ECI Arun Jaitley and Rafale Deal

'अरुण जेटली ने बंद कमरे में मुझे धमकाया...', BJP और ECI पर राहुल ने बहुत बड़े आरोप लगाए

Congress सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने कृषि कानूनों के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उन कानूनों के खिलाफ लड़ने के दौरान उन्हें धमकाने के लिए भाजपा नेता Arun Jaitley को भेजा गया था. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और रफाल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
Rahul Gandhi
कांग्रेस के 'एनुअल लीगल कॉन्क्लेव 2025' कार्यक्रम में बोलते राहुल गांधी. (तस्वीर: एजेंसी)
pic
रवि सुमन
2 अगस्त 2025 (Published: 01:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी, भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI), रफाल डील और दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली को लेकर बड़े दावे किए हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने 2 अगस्त को दिल्ली में हुए कांग्रेस के 'एनुअल लीगल कॉन्क्लेव 2025' कार्यक्रम को संबोधित किया.

'महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता'

अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा,

मुझे हमेशा से संदेह था कि 2014 से ही कुछ गड़बड़ है... उससे भी पहले मुझे गुजरात विधानसभा चुनाव में भी संदेह हुआ था. इतनी बड़ी जीत हासिल करने की ये क्षमता… कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में एक भी सीट नहीं मिलती, ये मेरे लिए आश्चर्यजनक था... 

जब भी हम बोलते थे, लोग कहते थे, सबूत कहां है? फिर, महाराष्ट्र में कुछ हुआ. लोकसभा में (राज्य में), हम चुनाव जीत गए. और फिर 4 महीने बाद, हम न केवल हारे, बल्कि हमारा सफाया हो गया. 

हमने चुनावों में गड़बड़ी की गंभीरता से जांच शुरू की. हमें ये महाराष्ट्र में पता चला, लोकसभा और विधानसभा के बीच एक करोड़ नए मतदाता सामने आए. इनमें से अधिकांश वोट भाजपा को गए... अब मैं बिना किसी संदेह के कहता हूं कि हमारे पास सबूत हैं...

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा,

हम आने वाले कुछ दिनों में आपको साबित कर देंगे कि कैसे लोकसभा चुनाव में धांधली हो सकती है और हुई भी… सच्चाई ये है कि भारत में चुनाव आयोग पहले ही मर चुका है. भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत वाले प्रधानमंत्री हैं... 

2024 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी. हम इसे साबित करने जा रहे हैं, हमारे पास अब आंकड़े हैं. एक लोकसभा क्षेत्र में हमने मतदाता सूची की जांच की. हमें पता चला कि 1.5 लाख मतदाता फर्जी थे.

इससे पहले 1 अगस्त को संसद भवन में बोलते हुए भी राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. हालांकि, आयोग ने तब इन आरोपों का खंडन किया था.

रफाल डील को लेकर राहुल गांधी ने क्या कहा?

‘एनुअल लीगल कॉन्क्लेव’ में राहुल गांधी ने रफाल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा,

हमारे पास रफाल डील पर एक दस्तावेज था. दस्तावेज में साफ-साफ लिखा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने इसमें दखलंदाजी की और इस डील को नुकसान पहुंचाया. ये दस्तावेज ही दुनिया के किसी भी देश की सरकार गिरा सकता था. लेकिन कुछ नहीं हुआ. आपको पता है कि वो दस्तावेज कहां गया. आपको पता है कि वो दस्तावेज कहां गायब हो गया...

'धमकाने के लिए अरुण जेटली को भेजा'

नेता प्रतिपक्ष ने ये आरोप भी लगाया कि भाजपा ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दी. उन्होंने आगेकहा,

मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था. वो एक बंद कमरे में मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझसे कहा था, ‘अगर आप सरकार का विरोध करते रहे और कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते रहे, तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा.' 

मैंने उनकी तरफ देखा और कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको पता है कि आप किससे बात कर रहे हैं.’ अब वो हमारे बीच नहीं हैं, मुझे ये बात नहीं बतानी चाहिए, लेकिन मैं बता रहा हूं. मेरे परिवार ने मुझसे कहा है कि किसी कायर से मत डरो.

ये भी पढ़ें: 'अफसर करा रहे वोटों की चोरी... रिटायर भी हुए तो छोड़ेंगे नहीं', राहुल गांधी के EC पर बड़े आरोप

'मैं राजा नहीं बनना चाहता…'

कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने नारा लगाते हुए कहा, ‘देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो’. इस पर कांग्रेस नेता ने उन्हें रोका और कहा कि वो कोई राजा नहीं हैं और न ही राजा बनना चाहते हैं, क्योंकि वो राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हैं.

वीडियो: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, कहा-'चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा'

Advertisement