निक्की मर्डर केस: फरार ससुर–जेठ गिरफ्तार, चारों आरोपी सलाखों के पीछे
Nikki Murder Case: एक दिन पहले 24 अगस्त को पुलिस ने निक्की की सास दयावती को गिरफ्तार किया था. निक्की की सास को गुप्त सूचना के आधार पर जिम्स अस्पताल के पास से पकड़ा गया. वह पुलिस मुठभेड़ में घायल अपने बेटे विपिन को देखने जा रही थी. वहीं पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 25 अगस्त को पुलिस ने निक्की के ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों हत्याकांड के बाद से फरार थे. वहीं पति और सास को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इन्हीं चारों का नाम FIR में दर्ज था.
आजतक से जुड़े अरविंद ओझा के इनपुट के मुताबिक, पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से 55 साल के आरोपी ससुर सतवीर को सिरसा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं, हत्याकांड के बाद ही फरार चल रहे 28 साल के निक्की के जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः आरोपी सास भी गिरफ्तार, निक्की के पिता बोले- ‘ये उसी का षड्यंत्र है’
एक दिन पहले 24 अगस्त को पुलिस ने निक्की की सास दयावती को गिरफ्तार किया था. निक्की की सास को गुप्त सूचना के आधार पर जिम्स अस्पताल के पास से पकड़ा गया. वह पुलिस मुठभेड़ में घायल अपने बेटे विपिन को देखने जा रही थी. वहीं पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने दावा किया था कि निक्की के पति विपिन भाटी ने हिरासत से भागने की कोशिश की थी. ऐसे में पुलिस को विपिन पर ‘गोली चलानी पड़ी’, जिससे पैर में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया.
यह भी पढ़ेंः 'अपने आप मरी, मैंने कुछ नहीं किया... ', पुलिस की गोली लगने के बाद निक्की का पति अस्पताल में क्या बोला?
बकौल पुलिस विपिन को सबूत के तौर पर थिनर की बोतल बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने एक पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीनने की कोशिश की. बार-बार चेतावनी के बावजूद, वह सिरसा चौराहे के पास हिरासत से भागने लगा. तभी यह घटना हुई. वहीं, सास की गिरफ्तारी पर निक्की के पिता ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है.
पूरा मामला क्या है?घटना गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की है. आरोप है कि 21 अगस्त की रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. पड़ोसियों की मदद से उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः स्कॉर्पियो दी, बुलेट दी, फिर भी निक्की को जलाकर मार डाला... बहन ने सुनाई आपबीती
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. कंचन की शादी रोहित से जबकि निक्की की शादी विपिन से दिसंबर 2016 में हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो SUV समेत काफी सामान दिया गया था. आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
वीडियो: साहिल ने निक्की से 2020 में की थी शादी, फिर क्या हुआ कि मर्डर कर दिया?