एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 भर्ती और स्टेनोग्राफर परीक्षा में कथित कुप्रबंधन कोलेकर 24 अगस्त को देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए. परीक्षार्थी और शिक्षक"दिल्ली चलो" आह्वान के तहत रामलीला मैदान में एकत्रित हुए और प्रक्रिया में सुधारऔर जवाबदेही की मांग की. लल्लनटॉप टीम छात्रों और शिक्षकों की मांगों को जानने केलिए कवर पर पहुंची. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने लल्लनटॉप टीम को हिरासत में ले लिया.पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. क्या किया दिल्ली पुलिस ने, अधिक जानकारी केलिए वीडियो देखें.