The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Wife burnt to death for dowry in UP Greater Noida Dowry Case video viral

स्कॉर्पियो दी, बुलेट दी, फिर भी निक्की को जलाकर मार डाला... बहन ने सुनाई आपबीती

Greater Noida Dowry Case: मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात निक्की को उसके पति विपिन ने पीट-पीटकर बेहोश कर दिया और फिर उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
 UP Greater Noida Dowry Case video viral
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
24 अगस्त 2025 (Updated: 24 अगस्त 2025, 01:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पति और ससुराल वालों ने एक महिला को जलाकर मार डाला गया. आरोप है कि पति ने पहले महिला को बुरी तरह से पीटा, फिर उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर उसके पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में क्या दिखा?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका की पहचान निक्की के तौर पर हुई है. जिसकी शादी 2016 में विपिन से हुई थी. परिजनों ने बताया कि निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. गुरुवार, 21 अगस्त को निक्की की मौत के बाद बहन कंचन ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था और दहेज की मांग की जा रही थी. वहीं, निक्की के बेटे ने घटना के बारे में बताते हुए कहा था,

मम्मा के ऊपर पहले कुछ डाला, फिर मम्मा को चांटा मारा, फिर लाइटर से आग लगा दी थी.

अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पति विपिन अपनी पत्नी निक्की को बुरी तरह से पीट रहा है. अगली क्लिप में निक्की को आग में जलते हुए देखा जा सकता है. जबकि वो सीढ़ियों से उतरकर नीचे आने की कोशिश करती है. बुरी तरह जलने के बाद वह बेहोशी की अवस्था में सीढ़ियों के पास ही फर्श पर बैठ जाती है.

(चेतावनी: दृश्य विचलित कर सकते हैं.)

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद पड़ोसियों की मदद से निक्की को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए कंचन ने बताया था,

"पहले हमारे साथ काफी दिन से मारपीट हो रही थी. हमें टॉर्चर किया जा रहा था कि तुम्हारे साथ में ये नहीं मिला, वो नहीं मिला, इतने पैसे लाओ, अपने घर से 36 लाख रुपये लाओ. उसके बाद सास ने कुछ लिक्विड लाकर रखा घर में, हमें दिया. फिर मेरी छोटी बहन के ऊपर बहुत ज्यादा अत्याचार किया. उसके सिर में, गले में बहुत सारी चीजें मारी. उसके बाद उसके ऊपर तेजाब डाल दिया. वहां पर हमारे बच्चे भी थे. मैं कुछ भी नहीं कर पाई. मेरे साथ भी बहुत ज्यादा बदतमीजी की है इन लोगों ने."

ये भी पढ़ें: दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मार डाला, बेटा बोला- ‘मम्मी पर कुछ डाला, फिर लाइटर से आग लगा दी’

कंचन ने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो SUV समेत काफी सामान दिया गया था, बाद में बुलेट भी दी गई थी. आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में महिला की सास, ससुर और देवर समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पति विपिन को हिरासत में ले लिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

वीडियो: उत्तर प्रदेश के एक आदमी ने दहेज़ के लालच में अपनी पत्नी और बेटी को जलाकर मार डाला

Advertisement