अंतरिक्ष में जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था? यह सवाल लगभग सभी को रटा होता है.लेकिन बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के लिए इस सवाल का जवाब कुछ और ही है. वह हिमाचलके ऊना के एक स्कूल में बच्चों से मुखातिब हो रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इस सवालका ऐसा जवाब दिया कि बच्चों को अपने सिलेबस और पढ़ाई पर संदेह होने लगा. लेकिनदिलचस्प बात यह है कि बच्चों और खुद बीजेपी सांसद ने इस सवाल का जो जवाब दिया वेदोनों ही गलत थे. क्या जवाब दिया था मंत्री अनुराग ठाकुर ने, जानने के लिए देखेंवीडियो.