कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में पुलिस ने 658 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दीहै. घटना के 58वें दिन कोलकाता की अलीपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. इसमेंमुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, उसके दो साथियों ज़ैब अहमद और प्रमित मुखर्जी और कॉलेजके सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी के नाम शामिल हैं. चार्जशीट के मुताबिक, मुख्यआरोपी मनोजीत मिश्रा ने दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन में छेद करके पीड़िता के कईअश्लील वीडियो बनाए थे. वीडियो में आरोपियों की आवाजें हैं और उनके वॉयस सैंपल कीरिपोर्ट भी मैच हो गई है आरोपी उन वीडियो के जरिए पीड़ि.ता को ब्लैकमेल कर रहा था.क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.