भारत के नंबर 3 बल्लेबाज़ और धैर्य की प्रतिमूर्ति चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त,2025 को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. घोषणा के बाद अपने पहलेसाक्षात्कार में, पुजारा ने संन्यास लेने की असली वजह खुलकर बताई, चयनकर्ताओं केसाथ अपने संबंधों को लेकर अफवाहों का खंडन किया और रणजी ट्रॉफी से पहले के समय केबारे में बताया. अपने टेस्ट करियर पर विचार करते हुए उन्होंने अपने संभावितउत्तराधिकारी का नाम बताया और अपनी अनुशासित मानसिकता के बारे में जानकारी साझा की.इस शांत और शांत स्वभाव वाले दिग्गज ने अपने इस उल्लेखनीय अध्याय को अब समाप्त करनेके लिए क्या प्रेरित किया? भारत की आधुनिक दीवार के पीछे के व्यक्ति और अपनेसंन्यास के दिन उनके जवाबों को समझने के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें.