The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Howrah Woman convinces husband to sell kidney at Rs 10 lakh elopes with money lover

पति को 10 लाख रुपये में किडनी बेचने के लिए तैयार किया, फिर पैसे लेकर चली गई महिला

Husband kidney Rs 10 lakh: शिकायत के अनुसार, उस आदमी के साथ महिला की पहचान फ़ेसबुक के ज़रिए हुई थी और महिला पिछले एक साल से उसके साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध में थी. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने और बाहर न निकलने के लिए कहा था.

Advertisement
Woman tricks husband into selling his kidney
पिछले महीने ही पति की सर्जरी हुई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
3 फ़रवरी 2025 (Updated: 3 फ़रवरी 2025, 08:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले की एक महिला पर आरोप है कि उसने पहले अपने पति को 10 लाख रुपये में अपनी किडनी बेचने के लिए राजी किया (Woman forces husband to sell kidney). ताकि बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे जुटाए जा सकें. फिर उन पैसों को लेकर अपने ‘प्रेमी’ के साथ चली गई. पति और उसके परिवार वालों ने ये भी आरोप लगाया कि ‘प्रेमी’ ने तलाक का मुकदमा दायर करने की भी बात कही.

पति हावड़ा के संकरैल शहर का रहने वाला है. उसने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक़, महिला बीते एक साल से पति पर दबाव बना रही थी कि वो अपनी किडनी बेचकर कुछ पैसे कमाए. ताकि घर का खर्च अच्छे से चल सके और उनकी 12 साल की बेटी का दाखिला अच्छे स्कूल में हो सके.

ऐसे में उसने एक किडनी का खरीददार ढूंढा और 10 लाख रुपये में उससे कॉन्ट्रैक्ट करने के बाद किडनी बेचने के लिए तैयार हो गया. शिकायत में आगे बताया गया कि पिछले महीने ही उसकी सर्जरी हुई थी. इसके बाद वो घर लौट गया था. उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने और बाहर न निकलने के लिए कहा था. पति ने आगे बताया,

फिर एक दिन वो घर से चली गई और वापस नहीं लौटी. बाद में मुझे पता चला कि अलमारी से 10 लाख रुपए की पूरी नकदी और कुछ और पैसे गायब थे.

शिकायत में पति का कहना है कि उसने परिवार के साथ मिलकर, दोस्तों और परिचितों से पत्नी को ढूंढने में मदद मांगी. बाद में वो हावड़ा से दूर, कोलकाता के बैरकपुर में मिली (संकरैल और बैरकपुर की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.). घर में वो उस आदमी के साथ रह रही थी, जिसके साथ वो कथित तौर पर चली गई थी.

ये भी पढ़ें - IPS के पति ने लोगों से करोड़ों रुपये ठगे

शिकायत के अनुसार, उस आदमी के साथ महिला की पहचान फ़ेसबुक के ज़रिए हुई थी और महिला पिछले एक साल से उसके साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध में थी. पति ने बताया कि जब वो, उसकी और बेटी बैरकपुर में उस आदमी के घर गए, तो उसने (महिला) बाहर आने से इनकार कर दिया. ‘प्रेमी’ ने उनसे कहा कि वो उन पर 16 साल के वैवाहिक जीवन में शारीरिक-मानसिक यातना देने का आरोप लगाते हुए तलाक का मुकदमा दायर करेगा.

आदमी ने इस बात से इनकार किया कि महिला संकरैल (अपने ससुराल) से कोई नकदी लेकर गई है. साथ ही, दावा किया कि वो सिर्फ़ अपनी जमा-पूंजी ही लेकर गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर और ‘प्रेमी’ की पति के परिवार के साथ बातचीत के वीडियो फ़ुटेज की जांच के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि कोई भी कार्रवाई करने से पहले, वो पहले महिला और उसके कथित प्रेमी से पूछताछ करेंगे.

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के आधार पर)

वीडियो: पतियों से परेशान महिलाओं की दोस्ती हो गई, फिर दोनों ने आपस में शादी भी कर ली

Advertisement