The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharashtra IPS Husband Fraud Case of 7 Crores Purushottam Chavan EOW

सरकारी जमीन और फ्लैट देने का वादा किया, IPS के पति ने लोगों से करोड़ों रुपये ठगे

पिछले साल Purushottam Chavan को ED ने गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी 263 करोड़ रुपये के इनकम रिफंड केस में हुई थी. अब उन पर दो केस दर्ज हुए हैं. एक में 24.78 करोड़ रुपये और दूसरे में 7.42 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप हैं.

Advertisement
Mumbai IPS Husband Case
पुरुषोत्तम चव्हाण. (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
2 फ़रवरी 2025 (Updated: 2 फ़रवरी 2025, 11:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र काडर की IPS अधिकारी रश्मि करंदीकर के पति पुरुषोत्तम चव्हाण (Purushottam Chavan) के खिलाफ धोखाधड़ी का दूसरा केस दर्ज हुआ है. ये केस मुबंई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOW) ने रजिस्टर किया है. चव्हाण पर आरोप है कि उन्होंने सूरत के एक व्यापारी के साथ-साथ कई अन्य व्यापारियों से 7.42 करोड़ रुपये की ठगी की है. इससे पहले भी उनके खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चव्हाण ने इन व्यापारियों से सरकारी ठेके दिलाने के झूठे वादे किए. चव्हाण ने सस्ती दरों पर सरकारी कोटे की जमीन दिलाने का भी वादा किया. आरोप है कि उन्होंने नासिक पुलिस अकादमी में टीशर्ट की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर भी व्यापारियों से पैसे लिए. हालांकि, उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया.

सरकारी फ्लैट बेच दिया?

चव्हाण के खिलाफ पहली प्राथमिकी 28 फरवरी को दर्ज की गई थी. उस मामले में चव्हाण के अलावा 11 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया. EOW के मुताबिक, आरोपियों ने मंत्रालय में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके 20 लोगों को सस्ती दरों पर मुंबई, ठाणे और पुणे में सरकारी फ्लैट दिलाने का वादा किया. इस मामले में आरोपियों ने 24.78 करोड़ रुपये की ठगी की.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में साइबर ठगी का नया तरीका, दुकानों के QR कोड बदल दिए, घटना CCTV में कैद

दूसरा मामला सूरत के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी रावसाहेब देसाई की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है. चव्हाण के अलावा उन्होंने नारायण सावंत और यशवंत पवार को भी आरोपी बनाया है. उन्होंने बताया कि चव्हाण ने उनसे पुणे और ठाणे नगर निगमों के विकास अधिकारियों से सरकारी जमीन दिलाने की बात की थी. इसके लिए पैसे भी लिए थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे चव्हाण के बैंक खाते में भेजे गए थे.

EOW के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में चव्हाण ने कुछ फर्जी दस्तावेज भी बनाए थे. जमीन खरीद के मामले में आरोपी ने दस्तावेजों को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस ठाणे-5 के स्टाम्प रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्टर करवाने का भी नाटक किया. चव्हाण ने इन दस्तावेजों को असली बताकर पीड़ितों को फोटो कॉपी भी दे दी.

IPS पत्नी ने मानसिक क्रूरता का आरोप लगाया है

इससे पहले मई 2024 में चव्हाण को ED ने गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी 263 करोड़ रुपये के इनकम रिफंड केस में हुई थी.

पुरुषोत्तम चव्हाण की IPS पत्नी रश्मि करंदीकर ने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. इस आधार पर उन्होंने तलाक के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने चव्हाण पर मानसिक क्रूरता और वित्तीय उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

वीडियो: चोरी हुई, स्निफर डॉग ने ऐसे पुलिस को चोर के घर तक पहुंचाया

Advertisement