गोवा के CM प्रमोद सावंत की पत्नी ने AAP सांसद संजय पर ठोकी 100 करोड़ की मानहानि
Goa के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी Sulakshana Sawant ने AAP सांसद Sanjay Singh पर 100 करोड़ का Defamation Case कर दिया है. कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए संजय सिंह को 10 जनवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
.webp?width=210)
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत (Sulakshana Sawant) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि (Defamation Case ) का मामला दर्ज किया है. संजय सिंह ने हाल में सुलक्षणा सावंत पर कैश-फॉर-जॉब्स घोटाले (Cash-for-Jobs Controversy) में शामिल होने का आरोप लगाया था.
क्या था मामला?AAP सांसद संजय सिंह ने हाल ही में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत का नाम लेते हुए, उन्हें कथित कैश-फॉर-जॉब्स घोटाले से जोड़ा था. इस पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया था कि उनके परिवार पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. साथ ही उन्होंने उन पर ‘झूठा’ आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी थी.
इंडिया टुडे से जुड़े रितेश देसाई ने BJP प्रवक्ता गिरीराज पाई वर्नेकर के हवाले से बताया कि सुलक्षणा ने संजय सिंह पर मानहानि का केस ठोक दिया है. गिरीराज ने बताया कि सुलक्षणा सावंत ने संजय सिंह के खिलाफ नॉर्थ गोवा के बिचोलिम डिवीजन कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस पर कोर्ट ने संजय सिंह के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. कोर्ट ने उनसे 10 जनवरी, 2025 तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
सुलक्षणा सावंत की शिकायतअपनी शिकायत में सुलक्षणा सावंत ने संजय सिंह को माफी मांगने को कहा है. ये मांग भी की है कि AAP सांसद ये स्पष्ट करें कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स (जैसे WhatsApp, Facebook, YouTube और X) पर सुलक्षणा के खिलाफ कोई भी सार्वजनिक बयान देने से संजय सिंह को रोका जाए.
ये भी पढें - संजय सिंह को बेल तो मिल गई मगर शर्तों की लिस्ट बड़ी लंबी है
गोवा में कई जॉब उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि उन्हें सरकारी नौकरियों की व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये देने के लिए मजबूर किया गया था. इस घोटाले को लेकर राज्य में काफी हंगामा हुआ था. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पहले ही स्पष्ट किया था कि गोवा पुलिस इस मामले की पारदर्शिता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: पटना में खान सर की गिरफ्तारी के बाद पहली बार मीडिया से क्या बोले?