The Lallantop
Advertisement

'कुर्सी ढूंढना मुश्किल', डीके शिवकुमार ने इशारों में कसा तंज, कर्नाटक में अब क्या अटकलें लग रही?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना की अटकलों को खारिज किया था.

Advertisement
DK Shivakumar ducks Karnataka CM query, but ‘chair’ remark sparks buzz
डीके शिवकुमार 11 जुलाई को बेंगलुरु बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित नादप्रभु केम्पेगौड़ा जयंती समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे थे. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
12 जुलाई 2025 (Published: 05:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की एक टिप्पणी ने फिर से सियासी हलचल तेज कर दी है. एक समारोह के दौरान शिवकुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ‘यहां कुर्सी ढूंढना मुश्किल है. मौका मिलते ही बैठ जाओ’. इस बयान को सिद्धारमैया के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार में संभावित सत्ता परिवर्तन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. ये टिप्पणी तब आई जब सिद्धारमैया ने एक दिन पहले ही नेतृत्व परिवर्तन की सभी अटकलों को खारिज किया था. और कहा था कि वो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.

डीके शिवकुमार 11 जुलाई को बेंगलुरु बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित केम्पेगौड़ा जयंती समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान शिवकुमार ने वहां उपस्थित वकीलों को संबोधित करते हुए कहा,

“मैं देख रहा हूं कि यहां बहुत सारी कुर्सियां खाली पड़ी हैं, इसके बावजूद कई वकील खड़े हैं. जबकि हम सभी एक कुर्सी खोजने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. यहां बहुत सी कुर्सियां हैं, आकर बैठ जाइए. कुर्सी ढूंढना मुश्किल है. जब मौका मिले तो आपको आकर इस पर बैठ जाना चाहिए. उसे खाली नहीं छोड़ना चाहिए.”

शिवकुमार ने आगे कहा कि आप लोगों को देख कर लगता है कि आप त्यागी हैं. कांग्रेस में सत्ता-साझाकरण समझौते की अफवाहों के बीच उनकी टिप्पणियों ने नई अटकलों को हवा दे दी. 

हालांकि, जब उनसे सीधे मुख्यमंत्री पद के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,

"ये पार्टी का फैसला है. अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही. मैं इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता. ये ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर पहले मीडिया में चर्चा हो. हमारा काम 2028 में पार्टी को फिर से सत्ता में लाना है."

समाचार एजेंसीज़ के अनुसार जब उनसे पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री बनने के लिए बढ़ते समर्थन के बारे में पूछा गया, तो शिवकुमार ने कहा,

"छोड़िए. आपमें से कई लोगों की भी आकांक्षाएं हैं."

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना की अटकलों को खारिज किया था. 10 जुलाई को सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है, क्योंकि वो पूरी तरह से कुर्सी पर हैं. सिद्धारमैया ने ये भी दावा किया कि शिवकुमार ने भी यही बात कही है. बता दें कि हाल ही में, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विधायकों के साथ एक-एक करके मुलाकात की थी. जिसके बाद से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें और तेज हो गई थीं.

वीडियो: कर्नाटक में मुख्यमंत्री है लेकिन सरकार नहीं है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement