The Lallantop
Advertisement

शनि शिंगणापुर मंदिर में बड़ा घोटाला, कागजों 2,447 फर्जी कर्मचारी दिखाकर करोड़ों की हेराफेरी

शनि शिंगणापुर मंदिर में फंड को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. मंदिर में घोटाले की बात चैरिटी कमिश्नर द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के बाद सामने आई है.

Advertisement
Devendra Fadnavis orders criminal case in Shani Shingnapur scam
109 कमरों वाले भक्त निवास में 200 से ज्यादा कर्मचारी काम करते दिखाए गए, जबकि वहां कुछ ही कर्मचारी मौजूद हैं. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
12 जुलाई 2025 (Published: 05:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के अहमदनगर के प्रसिद्ध शनी शिंगणापुर मंदिर में हुए कथित घोटाले (Shani Shingnapur scam) में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा के मॉनसून सेशन में ये बात सभी सामने रखी. सीएम ने बताया कि शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि इस घोटाले की गहन जांच के लिए बाहरी एजेंसियों को भी नियुक्त किया जाएगा.    

शनि शिंगणापुर मंदिर में फंड को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. मंदिर में घोटाले की बात चैरिटी कमिश्नर द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के बाद सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर ट्रस्ट ने कथित तौर पर 2,447 फर्जी कर्मचारियों को सूची में दिखा रखा था. जिसकी मदद से वो वेतन में फर्जीवाड़ा करते थे फर्जी डोनेशन ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी का खुलासा भी हुआ है.

विधानसभा में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंदिर में हुए स्कैम को लेकर बताया,

“लोगों से दान इकट्ठा करने के लिए एक फर्जी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाता था. इस फंड को कई निजी खातों में ट्रांसफर कराया जाता था.”

मुख्यमंत्री ने कहा,

"ये मामला किसी के निजी लाभ के लिए आस्था के दुरुपयोग से जुड़ा है. धर्म के नाम पर जनता की आस्था का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोक सेवक माने जाने वाले ट्रस्टियों की संपत्ति की जां होगी.”

फडणवीस ने विधानसभा में चैरिटी कमिश्नर की रिपोर्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रस्ट के अस्पताल में 327 कर्मचारियों को दिखाया गया था. लेकिन इसमें से सिर्फ 13 ही असली पाए गए थे. 109 कमरों वाले भक्त निवास में 200 से ज्यादा कर्मचारी काम करते दिखाए गए, जबकि वहां कुछ ही कर्मचारी मौजूद हैं. सीएम ने बताया कि पार्किंग, सफाई और कई अन्य स्थानों पर भी दर्जनों फर्जी कर्मचारी पाए गए हैं.

बता दें कि मंदिर में हुए स्कैम से जुड़ा ये मामला विधानसभा में विधायक विट्ठल लांघे और सुरेश धास ने उठाया था. सीएम फडणवीस ने सदन को आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा, और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होेंने कहा कि इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

वीडियो: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट के वीडियो में क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement