The Lallantop
Advertisement

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान का पहला रिएक्शन आया

शाहरुख खान ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उनका हाथ स्लिंग में बंधा हुआ दिख रहा है.

Advertisement
Shahrukh khan reacts to National Award announcement with a video
शाहरुख ने जुरी और मंत्रालय को भी धन्यवाद कहा. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
1 अगस्त 2025 (Published: 11:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

71st National Film Awards में Atlee की फिल्म Jawan के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा. ‘जवान’ शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म है. इस अवॉर्ड पर शाहरुख खान का पहला रिएक्शन सामने आया है (Shahrukh khan reacts to National Award). उन्होंने ये सम्मान देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद कहा. भारतीय सिनेमा में 'किंग खान' से मशहूर शाहरुख खान ने कहा कि ये एक ऐसा पल है जिसे वो जीवन भर संजो कर रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जूरी और IB मंत्रालय का भी आभार जताया.

शाहरुख ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उनका हाथ स्लिंग में बंधा हुआ दिख रहा है. शाहरुख ने कहा,

"नमस्कार और आदाब. कहने की जरूरत नहीं कि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से अभिभूत हूं. ये एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा."

शाहरुख ने जूरी और मंत्रालय को भी धन्यवाद कहा. वे बोले,

"जूरी, अध्यक्ष और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का बहुत-बहुत धन्यवाद. उन सभी का, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा, धन्यवाद."

शाहरुख ने फिल्म के डायरेक्टर और राइटर को भी याद किया, जिन्होंने उनके करियर को आकार दिया, खासकर पिछले एक साल में. बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा,

"राजू सर, सिड, एटली सर और उनकी टीम का धन्यवाद. जिन्होंने मुझे जवान में मौका दिया और मुझ पर भरोसा जताया."

शाहरुख ने अपनी चोट की ओर इशारा करते हुए कहा,

"मैं अपनी बाहें फैलाकर अपना प्यार बांटना चाहता हूं, लेकिन मैं थोड़ा अस्वस्थ हूं. चिंता मत करो, बस पॉपकॉर्न तैयार रखो. मैं जल्द ही थियेटर्स में वापस आऊंगा.”

बता दें कि साल 2005 के नेशनल अवॉर्ड के दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि शाहरुख को ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. लेकिन ये अवॉर्ड सैफ अली खान को मिला. फिल्म थी ‘हम तुम’. तब इस तरह की खबरें उड़ीं कि शर्मिला टैगोर की वजह से सैफ को अवॉर्ड मिला. हालांकि, अवॉर्ड के जूरी अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने ऐसी बातों को बेबुनियादी बताया था.

‘स्वदेस’ के बाद ‘पहेली’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘माय नेम इज़ खान’ के समय भी शाहरुख का नाम उठा था, लेकिन उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला. ‘पहेली’ के लिए श्रेया घोषाल ने नेशनल अवॉर्ड जीता था. शाहरुख को भले ही ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. लेकिन इस अवॉर्ड ने उनके करियर का एक आर्क पूरा किया है.

इस साल अनाउंस किए गए नेशनल अवॉर्ड्स की बात करें तो शाहरुख और विक्रांत मैसी ने संयुक्त तौर पर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. विक्रांत को उनकी फिल्म ’12th फेल’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता है. बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड की बात करें तो ये रानी मुखर्जी को मिला. फिल्म थी Mrs. Chatterjee Vs Norway. सुदीप्तो सेन को ‘द केरला स्टोरी’ के लिए बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला. बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के हिस्से आया.

वीडियो: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के बीच क्या हुआ था, जिसके बारे में अब पता चला?

Advertisement