अर्थात. दी लल्लनटॉप की स्पेशल वीकली सीरीज. जिसमें हम बात करते हैं देश कीअर्थव्यवस्था के बारे में. हमारे साथ होते हैं इंडिया टुडे हिंदी के एडिटर अंशुमानतिवारी. इस हफ्ते के अर्थात में हम बात करेंगे-– बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव क्या है, जिससे भारत ने अलग होने का फैसला किया था.– चीनी कम्पनियां दूसरे देशों में जाकर किस तरह वहां की सरकारों को प्रभावित करतीहैं?– 2012 के बाद चीन ने अपनी सरकारी कम्पनियों को ज्यादा मजबूत क्यों बनाया?पिछले हफ्ते का अर्थात देखने के लिए यहां क्लिक करें