समंदर और सिनेमा के बाद मुंबई इन दिनों किसी चीज़ के लिए सुर्ख़ियों में है, तो वो है- ड्रग्स केस. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB इस मामले की जांच में जुटी है और अब इसमें नया नाम आया है मुंबई के एक पान वाले का. ये कोई मामूली पान वाला नहीं है, हम इसे एक सेलेब्रिटी पान वाला कह सकते हैं. क्योंकि इसका पान खाने के लिए गाड़ी वालों की लाइन लगती है. इनमें क्या फिलिम वाले, क्या बिजिनिस वाले…सब शामिल होते हैं. यहां पांच-पांच हज्जार के पान मिलते हैं, इस पान वाले का चर्चित नाम है ‘मुच्छड़ पान वाला’ और असली नाम रामकुमार तिवारी है.
आपको बता दें कि 12 जनवरी को इस पान वाले को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. फिर ख़बर आ गई कि ‘मुच्छड़’ गिरफ्तार हो गया. आरोप है कि वो पान की आड़ में ड्रग बेच रहा था.
Maharashtra: Mumbai’s famous Muchhad Paanwala has been arrested by NCB following questioning in a drug case, an NCB officer says
— ANI (@ANI) January 12, 2021
मुच्छड़ पान वाला…नाम और काम दिलचस्प है. आरोप गंभीर है. थोड़ा और तह में उतरते हैं.
साउथ बॉम्बे की केम्प्स कॉर्नर लोकैलिटी
मुच्छड़ की दुकान थी साउथ बॉम्बे की केम्प्स कॉर्नर लोकैलिटी में. साउथ बॉम्बे, जो कत्तई पॉश माना जाता है. लेकिन इस पॉश जगह पनवाड़ी का नाम ड्रग्स केस में कैसे जुड़ा? 10 जनवरी को मुंबई के खार और बांद्रा इलाके से 200 किलो नशीले पदार्थों के साथ एक ब्रिटिश नागरिक गिरफ्तार हुआ. साथ में तीन अन्य लोग भी धरे गए. जब्त किए गए नशीले पदार्थों में गांजा और मारिजुआना जैसे प्रतिबंधित ड्रग शामिल थे. पूछताछ की गई तो पहली बार मुच्छड़ का नाम आया. NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया, फिर गिरफ्तार हो गई.
‘उड़-उड़’ बैठी पनवड़िया दुकनिया
ये है मुच्छड़ का आज. कल में चलते हैं. बीता हुआ कल. साल 77 में इलाहाबाद के रहने वाले दो भाई जयशंकर और रामकुमार मुंबई आए. उनके पिता श्यामचरण तिवारी यहां पान की एक छोटी सी गुमटी लगाते थे, साउथ मुंबई के केम्प्स कॉर्नर में. श्यामचरण के पान तो स्वाद थे ही, मूछें भी रौबदार थीं. ये उनकी पहचान थी. लोग उन्हें मुच्छड़ पान वाला बुलाते थे. बाद में जयशंकर और रामकुमार ने दुकान संभाली. नई दुकान की लोकेशन वही रही, नाम नया मिला ‘मुच्छड़ पानवाला’. दोनों भाइयों ने भी पिता की तरह मूछें रखीं. दुकान चल निकली. और ऐसी चली कि वो लंबी-लंबी लाइनें लगने लगीं. कहा जाता है कि फिल्म स्टार, बिज़नेसमैन यहां पान खाने आते हैं.
मर्सडीज़ की सवारी
मुच्छड़ की जजमानी लंबी-चौड़ी है. टूरिस्ट बस एक बार मुच्छड़ का पान खाने यहां आते हैं. दुकान की अपनी वेबसाइट है. ऑनलाइन पान ऑर्डर करिए. रामकुमार तिवारी मर्सडीज़ से चलते हैं. पान के साथ-साथ ये मूछें भी रामकुमार तिवारी की पहचान हैं. रामकुमार और जयशंकर के अलावा उनके बेटे भी तावदार मूछें रखते हैं, खानदारी पहचान.
पहचान अब नशे से भी जुड़ रही है. साउथ मुंबई में मुच्छड़ पान वाले का एक वेयरहाउस भी है. यहां से ही NCB ने 500 ग्राम ड्रग्स बरामद की है. मूछों का ताव दांव पर है. नशे के व्यापार में नाम आ रहा है. मुंबई के इस पनवाड़ी को लेकर जो अपडेट आएगा, आपको बताएंगे. तब तक जाते जाते उड़ता पंजाब का गाना सुनते जाइए. और हां, नशा ख़राब है.
सुप्रीम कोर्ट ने CBI, NIA, ED, NCB से कह दिया है, हर जगह CCTV लगवा लो, छिप के कुछ ना होगा