The Lallantop

26 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live News Update: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड, बीजेपी नेता हेमा मालिनी की मथुरा सीट और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की राजनंदगांव सीट पर भी इसी फेज में मतदान हुआ. इसके अलावा बिहार की पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव के भविष्य का फैसला भी EVM में बंद हो गया.

लल्लनटॉप
5:33 PM
मई 17 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न
LIVE UPDATES
12:03 AM
अप्रैल 27, 2024

कांग्रेस ने सूरत से उम्मीदवार रहे नीलेश कुंभाणी को पार्टी से सस्पेंड किया

कांग्रेस ने सूरत लोकसभा सीट से पूर्व उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कहा कि नामांकन रद्द होना उनकी लापरवाही है या उनका बीजेपी के साथ लगाव को दर्शाता है. 21 अप्रैल को सूरत के जिला निर्वाचन अधिकारी ने नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द कर दिया था, क्योंकि वो और उनके प्रस्तावक उनके नामांकन फॉर्म का समर्थन करने नहीं आए. नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन बसपा और निर्दलीय समेत आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.  बीजेपी के इसके बाद बीजेपी के मुकेश दलाल को विजेता घोषित कर दिया गया.

9:15 PM
अप्रैल 26, 2024

कांग्रेस की बैठक में कल हो सकता है अमेठी, रायबरेली पर फैसला: सूत्र

कांग्रेस अमेठी और रायबरेली सीटों पर शनिवार, 27 अप्रैल को अपना प्रत्याशी तय कर सकती है. सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इन सीटों पर अपना प्रत्याशी फाइनल करने के लिए 27 अप्रैल को एक मीटिंग करेगी.

8:05 PM
अप्रैल 26, 2024

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का एलान किया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने सुजानपुर से रंजीत सिंह राणा, गगरेट सीट से राकेश कालिया और कुटलेहर से विवेक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर एक जून को लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव होने हैं. इस साल फरवरी में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण ये सीटें खाली हुई थीं. बीजेपी ने इन 6 सीटों पर कांग्रेस के ही सभी बागियों को चुनाव में उतारा है.

7:12 PM
अप्रैल 26, 2024

शाम 5 बजे तक त्रिपुरा, मणिपुर में सबसे ज्यादा 76% और यूपी में सबसे कम 52% मतदान

शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

असम- 70.66%
बिहार- 53.03% 
छत्तीसगढ़- 72.13% 
जम्मू-कश्मीर- 67.22% 
कर्नाटक- 63.90% 
केरल- 63.97% 
मध्य प्रदेश- 54.42% 
महाराष्ट्र- 53.51% 
मणिपुर- 76.06% 
राजस्थान- 59.19%
त्रिपुरा- 76.23% 
उत्तर प्रदेश- 52.64% 
पश्चिम बंगाल- 71.84% 

5:07 PM
अप्रैल 26, 2024

संदेशखाली मामले में CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पश्चिम बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ CBI जांच के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने शाहजहां शेख के खिलाफ रंगदारी, जमीन हथियाने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच सीबीआई को करने का निर्देश दिया था. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट तब गई है, जब सीबीआई ने मामले के कुछ संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की. अब बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.

4:53 PM
अप्रैल 26, 2024

दिल्ली कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण सिंह की अर्जी खारिज की

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की उस याचिका को खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने मामले में और अधिक जांच की मांग की थी. पिछले हफ्ते याचिका दायर कर उन्होंने दावा किया था कि जिस तारीख पर एक महिला पहलवान ने उत्पीड़न का आरोप लगाया, उस दिन वे दिल्ली में नहीं थे. इस नई याचिका का महिला पहलवानों ने विरोध किया था. वहीं, अब बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 7 मई को अदालत अपना फैसला सुनाएगी.

4:28 PM
अप्रैल 26, 2024

जम्मू-कश्मीर: सोपोर एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भारतीय सेना ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को दो आतंकी मार गिराए. बता दें कि उत्तरी कश्मीर में सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल की देर शाम आतंकियों ने फायरिंग की थी. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार रात में शांति के बाद शुक्रवार की सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं सेना के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 

3:54 PM
अप्रैल 26, 2024

दूसरे चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक कितना हुआ मतदान

दोपहर 3 बजे मतदान प्रतिशत

असम 60.32%
बिहार 44.24%
छत्तीसगढ़ 63.92%
जम्मू और कश्मीर 57.76%
कर्नाटक 50.93%
केरल 51.64%
मध्य प्रदेश 46.50%
महाराष्ट्र 43.01%
मणिपुर 68.48%
राजस्थान 50.27%
त्रिपुरा 68.92%
उत्तर प्रदेश 44.13%
पश्चिम बंगाल 60.60%  

10:14 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: बिहार में पप्पू यादव की अपील, रिकॉर्ड मतदान करें

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसमें पूर्णिया की सीट भी शामिल है. पप्पू यादव यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है.

पूर्णिया से राजद ने बीमा भारती को टिकट दिया है तो वहीं JDU से संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं.

9:59 AM
अप्रैल 26, 2024

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं.

26 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live News Update: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड, बीजेपी नेता हेमा मालिनी की मथुरा सीट और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की राजनंदगांव सीट पर भी इसी फेज में मतदान हुआ. इसके अलावा बिहार की पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव के भविष्य का फैसला भी EVM में बंद हो गया.

लल्लनटॉप
5:33 PM
मई 17 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न
LIVE UPDATES

Advertisement