बुधवार का दिन है और आज हमारे एक साथी छुट्टी पर हैं. फोन किया तो उन्होंने जो कारण बताया वो थोड़ा अजीब था. साथी ने बताया कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस पर्स में रखे-रखे टूट गया है और डुप्लिकेट बनवाने के लिए उनको आज संबंधित ऑफिस जाना पड़ा है. हमें यकीन है कि आप भी कभी ना कभी इस समस्या से दो चार हुए होंगे. पर्स में कार्ड का टूट जाना चलता रहता है, लेकिन यह एटीएम कार्ड तो है नहीं कि नया घर पर आ जाए. इसके लिए तो आपको लाइन में खड़ा होना ही होगा. ड्राइविंग लाइसेंस टूटने से हम अपने साथी को नहीं बचा पाए. लेकिन आगे से ऐसा ना हो उसका इंतजाम जरूर कर दिया है. उपाय हैं वो Government Apps जिनके अंदर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की RC और आधार जैसे काम आने वाले दस्तावेज रखे जा सकते हैं. साथ में कई सरकारी योजनाओं का भी फायदा उठा सकते हैं. देखिए वीडियो.