The Lallantop
Logo

हाई कोर्ट ने बसों में पैनिक बटन लगाने को कहा, तब तक आप फोन के इन फीचर्स को यूज कीजिए

मुसीबत के समय ये फीचर्स बहुत काम आ सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने दिल्ली सरकार को इस बात का निर्देश दिया है कि वो जल्द से जल्द DTC बसों और क्लस्टर बसों में पैनिक बटन और ट्रैकिंग डिवाइस इंस्टॉल करे. खबर पढ़कर हमें लगा कि चलो यहां तो सरकार सुविधा दे देगी, लेकिन बाकी जगहों का क्या? विशेषकर महिलाओं के लिए कई बार जरूरी हो जाता है कि वो अपनी लोकेशन परिवार के लोगों से शेयर करें. अगर मुसीबत आए, तो कैसे दूसरों को अलर्ट करें. काम आएगा आपका स्मार्टफोन. लोकेशन भी साझा होगी, साथ में सायरन भी बजेगा.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement