The Lallantop
Logo

वनप्लस नॉर्ड लॉन्ग-टर्म रिव्यू: महीने भर की घिसाई के बाद इस फोन में कितना दम बचा?

ये है हमारा एक्सपीरियंस!

Advertisement

ज्यादातर फ़ोन जब नए-नवेले आते हैं, तो बड़े बढ़िया लगते हैं. मस्त चमचमा रहे होते हैं. मक्खन जैसे स्मूद भागते हैं. मगर जब इसमें आप अपने काम के सारे ऐप्स डाल लेते हैं, तो एक हफ़्ता तो ये बढ़िया चलते हैं, मगर महीने भर में ही फिसड्डी हो जाते हैं. मतलब कि परफॉरमेंस काफ़ी बदल जाती है. बढ़िया डिवाइस वो होती हैं, जो लॉन्ग टर्म में भी वैसी ही परफॉर्मेंस दें, जैसी पहले हफ़्ते में देती हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement