The Lallantop

Starlink से चलेगा 10 गुना ज्यादा तेज इंटरनेट, भारत में परमिशन मिलते ही आई बड़ी खबर

Elon Musk की Starlink अभी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा स्पीड देने की तैयारी कर रही है. स्टारलिंक की पेरेंट कंपनी SpaceX ने इस बड़े जंप को “Starlink 3.0” नाम दिया है.

Advertisement
post-main-image
Starlink 3.0 आ रहा है

Elon Musk का Starlink इंडिया में कब आएगा. खबरनवीसों के मुताबिक तो बस एक दो दिन में. माने आए दिन ऐसी खबरें आती हैं कि मंजूरी मिल गई है. अब लॉन्च हो ही गया. लेकिन हकीकत इससे बहुत अलग है. मंजूरियों की एक लंबी लिस्ट है. अलग-अलग विभागों से कुल 29 मंजूरियों को लेना होगा तब जाकर स्टार चमक पाएंगे. इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में ही कुछ हो सकता है. जब होगा तब होगा, मगर जब ये होगा तब कुछ और अच्छा होगा. बेकार की तुकबंदी पर ध्यान मत दीजिए.

Advertisement

बल्कि फोकस कीजिए स्टारलिंक की नई स्पीड पर. कंपनी अभी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा स्पीड देने की तैयारी कर रही है. स्टारलिंक की पेरेंट कंपनी SpaceX ने इस बड़े जंप को “Starlink 3.0” नाम दिया है. अपन भी जंप मारते हैं.

“Starlink 3.0” क्या है?

SpaceX साल 2026 की स्टार्टिंग में नई जनरेशन के सेटलाइट आसमान में भेजने वाली है. स्टारलिंक अभी 25 से 220Mbps स्पीड इंडिया में देने का प्लान कर रही है. वैसे उसके सेटेलाइट वैश्विक स्तर पर 600 से 700 Gbps की स्पीड देने में सक्षम हैं, मगर ऐसा कई कारकों पर निर्भर करता है. मसलन मौसम से लेकर उस इलाके में चल रहे कनेक्शन पर.

Advertisement

IIFL की रिसर्च के मुताबिक स्पेस एक्स के पास अभी 7,000 सैटेलाइट हैं. नए सेटेलाइट से कंपनी 1,000 Gbps (or 1 Tbps) डाउनलोड और 200 Gbps अपलोड की स्पीड तक पहुंच सकती है, जो अभी की स्पीड से कई गुना ज्यादा होगा. नया अपग्रेड और नया हार्डवेयर नेटवर्क में 60 Tbps तक की क्षमता जोड़ सकेगा. ऐसा होने से नेटवर्क में latency के भी कम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Elon Musk का Starlink सुपर इंटरनेट लेकर भारत कब आ रहा? 'बम्हौरी बारात जा ना रही'

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि स्टारलिंक के पास अभी दुनिया भर में 60 लाख से ज्यादा कस्टमर हैं और वो दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अपनी सर्विस मुहैया करवा रही है. उसके पास फिलहाल भारत में साल 2030 तक ऑपरेट करने का लाइसेंस भी है. कंपनी ने सेल्स और सर्विस के लिए भारत की दो दिग्गज कंपनियों एयरटेल और जियो से हाथ मिलाया है.

इंडिया में कंपनी के प्लान क्या रहने वाले हैं, उस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसे 800 रुपये महीने के आसपास रखा जा सकता है. लेकिन असल मसला छतरी को लेकर फंसने वाला है. महीने के भले 853 रुपये लगेंगे, मगर पूरी हार्डवेयर किट का दाम 21,300 से 32,400 के बीच रहेगा. भारतीय यूजर जिसे 1 हजार रुपये में ब्रॉडबैंड किट की आदत लग गई है वो इतना पैसा खर्च करेगा क्या?

खैर जो भी हो. जब ये स्टार इंडियन यूजर से लिंक होगा तो सब पता चल ही जाएगा.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद ने किया खुलासा, 'मारने के बाद आतंकियों ने मनाया जश्न''

Advertisement