The Lallantop
Logo

इंटरनेट एक्सप्लोरर की तरह क्या मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स भी खात्मे की तरफ बढ़ रहा है?

क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज की भिड़ंत में मोज़िला का बैंड बज रहा है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ़्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र दुनिया के तंज और मीम झेलते-झेलते दुनिया से विदा हो लिया. ऐसा कहा जाता था कि इंटरनेट एक्सप्लोरर का सिर्फ़ इतना सा काम है कि क्रोम या फ़ायरफ़ॉक्स को डाउनलोड कर दे. मगर बूढ़े एक्सप्लोरर की जगह लेने वाले माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउज़र की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इतनी कि मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox) पिछड़ गया है. पूरी खबर देखें वीडियो  में.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement