Koo ऐप मेड इन इंडिया है और इसे देसी ट्विटर भी कहा जा रहा है. इतना ही नहीं, कई सरकारी मंत्रालय के हैंडल्स और केंद्रीय मंत्री भी ट्विटर से यहां शिफ्ट हो रहे हैं. पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद के अलावा इसपर नीति आयोग और इंडिया फर्स्ट जैसे हैंडल्स भी मौजूद हैं. लेकिन ये है क्या? काम कैसे करता है? और इसे किसने बनाया है? देखिए वीडियो में.